IPL 2020: अजिंक्य रहाणे बोले- तीन मैच हारने से दिल्ली कैपिटल्स एक खराब टीम नहीं साबित होती
अजिंक्य रहाणे ने आगे कहा कि खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस के खिलाफ एकजुट होकर एक यूनिट की तरह खेलना होगा. मुंबई एक बहुत ही अच्छी टीम है. इससे पहले भी आईपीएल में उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है.
IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब प्ले ऑफ की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है. उसे प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बाकी दो मैचों में से एक मैच जीतना है. दिल्ली का अगला मुकाबला प्ले ऑफ में क्वालीफाई कर चुकी मुंबई इंडियंस के साथ है. पिछले तीन मैचों में लगातार हारने के बाद अब दिल्ली का मुकाबला मुंबई से होगा. मुंबई के खिलाफ जीत दिल्ली को प्ले ऑफ का टिकट दिला सकती है, लेकिन हार आगे के लिए उसकी राह और मुश्किल कर देगी.
हालांकि, लगातार तीन मैच हारने के बावजूद श्रेयस अय्यर की दिल्ली प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है. इस बीच दिल्ली के ओपनिंग बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे ने कहा कि लगातार तीन मैच हारने से अचानक कोई टीम खराब नहीं हो जाती है और आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में ऐसा हो सकता है.
रहाणे ने कहा, "मुझे लगता है कि हम लोगों ने काफी अच्छी शुरुआत की थी, पहले 9 मैचों में से 7 मैचों में जीत हासिल करना आसान नहीं है. लेकिन पिछले तीन मैचों में हमारे खिलाड़ी प्लान के मुताबिक नहीं खेल पाए. आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में ऐसा हो सकता है. लीग स्टेज में आपको 14 मैच खेलने होते हैं. ये काफी लंबा टूर्नामेंट है. हर मैच से आपको कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है. अब मुंबई और आरसीबी के खिलाफ खेलने के लिए खिलाड़ी तैयार हैं."
लगातार तीन मैच हारने पर रिकी पोंटिंग ने टीम से क्या कहा. इस बारे में रहाणे ने कहा, "रिकी पोंटिंग एक बेहतरीन कोच हैं और उनके साथ काम करने में मुझे काफी मज़ा आता है. वह बहुत ही पॉजिटिव हैं और हमें पॉजिटिव क्रिकेट खेलने का मंत्र देते हैं."
रहाणे ने आगे कहा कि खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस के खिलाफ एकजुट होकर एक यूनिट की तरह खेलना होगा. मुंबई एक बहुत ही अच्छी टीम है. इससे पहले भी आईपीएल में उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है.
दिल्ली के सलामी बल्लेबाज़ ने आगे कहा कि टीम को अपनी ताकत को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट खेलना होगा. इस मैच में खिलाड़ियों को 100 फीसद देना होगा. हमारी टीम में हर खिलाड़ी मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं.
क्या मुंबई के खिलाफ मैच से पहले तीन दिन का जो ब्रेक मिला है इससे कुछ फायदा होगा? इस बारे में अजिंक्य रहाणे ने कहा, "कई बार मैच के बीच में ब्रेक आपको मदद करता है, क्योंकि आपसे किस तरह की गलती हो रही है इसका एक अंदाज़ा खिलाड़ियों को मिलता है.
गौरतलब है कि 12 मैचों के बाद दिल्ली कैपिटल्स के पास 14 अंक है और मुंबई इंडियंस की टीम 16 अंको के साथ लीग टेबल में टॉप पर है.