नई दिल्ली: बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ को कप्तानी से हटा दिया है. स्मिथ की जगह अब अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे. हालांकि स्मिथ बातौर बल्लेबाज टीम के साथ जुड़े रहेंगे. दो साल के बैन के बाद आईपीएल में वापसी करने वाली राजस्थान की टीम इस नए सीजन में किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहती है.
इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के बीच में ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने स्टीव स्मिथ को कप्तानी से हटा दिया था. बॉल टेम्परिंग जैसे गंभीर आरोप के बाद आईसीसी ने स्मिथ पर एक मैच का बैन और मैच फीस का सौ फीसदी जुर्माना लगाया है जबकि कैमरन बेनक्रॉफ्ट पर मैच फीस के 75% जुर्माने के बाद तीन डीमेरीट पॉइंट्स मिले हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज कैमरन बेनक्रॉफ्ट पर बॉल टेम्परिंग आरोप लगा था जिसे उन्होंने स्वीकार लिया. इसके बाद बेनक्रॉफ्ट के साथ कप्तान स्मिथ ने भी इस पर माफी मांगी है.
माफी मांगते हुए स्मिथ ने कहा, 'मैदान पर जो कुछ भी हुआ हमें इसके बारे में जानकारी थी, हमने इसके बारे में बात की और सोचा था कि इससे हमें फायदा होगा. मुझे इस पर बिल्कुल भी गर्व नहीं है."
स्मिथ ने कहा, "कोच इसमें शामिल नहीं हैं. मेरी कप्तानी में यह दोबारा नहीं होगा."