नई दिल्ली/जयपुर: स्टीव स्मिथ की गैर-मौजदूगी में टीम इंडिया के स्टार अजिंक्य रहाणे के कंधो पर आईपीएल सीज़न 11 में राजस्थान रॉयल्स की कमान है. पहले मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद से हारने के बाद दूसरे मैच में राजस्थान ने धमाकेदार वापसी की है. अपने होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में बारिश की बाधा के बावजूद राजस्थान ने सीज़न 11 में अपना खाता खोल लिया है.

इस जीत से राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे भी बेहद खुश हैं. उन्होने इस जीत के साथ इसे अपनी टीम की शानदार शुरूआत बताया.

अजिंक्य रहाणे ने कहा, 'घर में ये एक शानदार शुरूआत है. हमने सोचा था कि 6 ओवरों में 71 रन उनके(दिल्ली डेयरडेविल्स) लिए मुश्किल लक्ष्य होगा. इसके साथ ही हमने अपनी चीज़ों पर ध्यान दिया.'

बारिश के बाद डकवर्थ लुइस नियम के तहत दिल्ली के सामने 6 ओवरों में 71 रनों का लक्ष्य रखा गया था.

जीत के बाद रहाणे ने कहा, 'जब हम बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब हमने सोचा था कि 165-170 का स्कोर अच्छा रहेगा. लेकिन बारिश के बाद ये बदल गया.' इसके साथ ही रहाणे ने कहा कि 'टी20 फॉर्मेट में हर बार एक नई शुरूआत करनी होती है. चाहें हम जीतें या हारें.'

बीती रात बारिश से बाधा वाले मुकाबले में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को 17.5 ओवरों में 153 रनों पर रोक दिया था. जिसके बाद बारिश की वजह से स्कोर घटाकर दिल्ली के सामने 6 ओवरों में 71 रनों का लक्ष्य रखा गया. लेकिन दिल्ली की टीम इसे हासिल करने में नाकामयाब रही और राजस्थान ने ये मुकाबला 10 रनों से जीत लिया.

राजस्थान की अगली टक्कर अब रविवार को विराट कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ 15 अप्रेल को है.