नई दिल्ली: पूर्व दक्षिण अफ्रीकी ऑल राउंडर एल्बी मोर्केल ने एमएस धोनी को लेकर कहा है कि चेन्नई अगर आईपीएल की सबसे सफल टीम है तो इसके पीछे दो कारण है. इसमें धोनी का सबसे बड़ा योगदान हैं. हम सभी जानते हैं कि धोनी का नाम भारत में कितना है. वो बेस्ट टी20 खिलाड़ी है और हर मैच में वो एक अलग अंदाज में ही लीड करते हैं. ऐसे में उन्हें पता है कि उन्हें सफलता कैसे मिलेगी और खिलाड़ियों से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे निकलवाना है.


मोर्केल ने जनवरी 2019 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था और वह चेन्नई के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. चेन्नई में धोनी के साथ शुरुआत से सुरेश रैना, ड्वायन ब्रावो जैसे खिलाड़ी हैं और टीम लगातार अनुभवी खिलाड़ियों को खरीदती रहती है.


मोर्केल ने कहा, "यह लंबे समय तक अपने कोर ग्रुप को बनाए रखने और एक ही कप्तान के साथ चलने की बात है. निरंतरता रहस्य है. 10 बार में चेन्नई ने आठ बार फाइनल खेला है."


कोरोना के प्रकोप और देश में 21 दिनों के लॉकडाउन को देखते हुए ये कहा जा रहा है कि आईपीएल अब रद्द होने की कगार पर है. ऐसे में खिलाड़ियों की सुरक्षा पहले आती. 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल की तारीख को पहले ही बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया गया है.