घुड़सवार अमर सरीन इस साल चीन में होने वाले एशियन गेम्स 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने TARC एक्वेस्ट्रियन सेंटर में आयोजित हुए सिलेक्शन ट्रायल में जीत दर्ज कर एशियन गेम्स का टिकट पक्का किया है. इस साल हांगजोऊ में एशियन गेम्स का आयोजन होना है.


अमर सरीन ने एक्वेस्ट्रियन फेडरेशन ऑफ इंडिया की तकनीकी गाइडलाइन और नियम के तहत सिलेक्शन ट्रायल में शानदार प्रदर्शन किया. यह ट्रायल कई कैटगरी के लिए था, जिसमें शो जंपिंग 1.40 मीटर, शो जंपिंग 1.50 मीटर, सीएसएन यंग राइडर शो जंपिंग, सीएसएन जुनियर राइडर शो जंपिंग, सीएसएन चिल्ड्रन-1 शो जंपिंग, सीएसएन चिल्ड्रन-2 शो जंपिंग कैटगरी शामिल थी. अमर सरीन ने एशियन गेम्स के लिए अपने चयन पर कहा, 'मैंने पिछली कुछ प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया और एशियन गेम्स में क्वालिफाई करने में सफल रहा. मैं आगे आने वाले टूर्नामेंट में भी बेहतर करने की कोशिश करूंगा.'


बता दें कि शो जंपिंग ओलिंपिक में होने वाले घुड़सवारी के तीन स्पोर्ट इवेंट में से एक है. यह 18वीं शताब्दी का खेल है, जो सबसे पहले इंग्लैंड में खेला जाता था. इसमें घुड़सवार और घोड़े की साझेदारी को फेंसेस से चुनौती देकर उनके साहस, गति, साझेदारी और सटीकता की परीक्षा ली जाती है. TARC एक्वेस्ट्रियन सेंटर के आकाश मेहता का कहना है कि यहां हमारी कोशिश प्रोफेशनल्स को अंतरराष्ट्रीय मानकों और सुविधाओं के साथ तैयार करने की होती है ताकि ये खिलाड़ी आगे चलकर इंटरनेशनल इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकें. अगले 45 दिनों में इस सेंटर पर 5 बड़े एक्वेस्ट्रियन इवेंट होंगे. इनमें हिस्सा लेने वाले प्रोफेशनल्स के पास भी एशियन गेम्स 2022 में क्वालीफाई करने का मौका होगा. चीन में 10 सितंबर से 25 सितंबर के बीच एशियन गेम्स का आयोजन किया जाएगा.


यह भी पढ़ें..


शुरुआत से IPL का हिस्सा रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, पहली बार टूर्नामेंट में रहेंगे गैरमौजूद


एक वनडे मैच में शतक और पांच विकेट, महज इन तीन ऑलराउंडर्स के नाम दर्ज है यह खास रिकॉर्ड