रायडू के 3D ट्वीट पर पहली बार सिलेक्टर्स ने तोड़ी चुप्पी, अच्छा मजाक बताया
वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं बना पाने की वजह से निराश होकर रायडू क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. रायडू की जगह विजय शंकर को प्राथमिकता दी गई थी.
मुंबई: वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान होने के बाद रायडू हिस्सा ना होने के बावजूद सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले खिलाड़ी बने थे. वर्ल्ड कप टीम में रायडू की जगह लगभग पक्की मानी जा रही थी, लेकिन सिलेक्टर्स ने विजय शंकर को प्राथमिकता देते हुए उन्हें 3D प्लेयर बताया था. सिलेक्टर्स की इस बात पर रायडू ने गुस्से में एक ट्वीट भी किया था, जिसे लेकर मुख्य सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए उस ट्वीट को मजाकिया करार दिया.
मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के प्रसाद ने कहा कि भारत के विश्व कप से बाहर होने के बाद पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू ने जो 3डी ट्वीट किए थे, उसका उन्होंने पूरा आनंद लिया. रायडू ने विश्व कप में टीम का हिस्सा नहीं बन पाने की वजह से निराश होकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
प्रसाद ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन करने के बाद रविवार को कहा, "ये देखने के लिए कि रायडू टीम सेटअप में कहां फिट होते हैं कई कार्यक्रम तैयार किए गए थे. चयन समिति किसी एक खिलाड़ी के खिलाफ कोई भावना नहीं रखते हैं."
प्रसाद ने कहा, "जब रायडू को टी-20 में प्रदर्शन के आधार पर वनडे टीम में शामिल किया गया था तो आलोचना हुई थी लेकिन हमने उसके बारे में सोचा था." मुख्य चयनकर्ता ने कहा, "जब वह फिटनेस टेस्ट में फेल हुआ तो हमने उनका समर्थन किया. उन्हें फिटनेस कार्यक्रम में रखा. कुछ कॉम्बिनेशन की वजह से उसे नहीं चुना गया, इसका मतलब ये नहीं कि चयनसमिति उसके खिलाफ है."
रायडू ने ट्वीट कर लिखा था, ''वर्ल्ड कप देखने के लिए मैंने 3D चश्मे का ऑर्डर दिया है.'' इसी ट्वीट को लेकर काफी विवाद हुआ था.
Just Ordered a new set of 3d glasses to watch the world cup 😉😋..
— Ambati Rayudu (@RayuduAmbati) April 16, 2019
वेस्टइंडीज दौरा: विकेटकीपर के लिए पंत होंगे फर्स्ट च्वाइस, साहा को इसलिए मिला मौका