नई दिल्ली: विश्वकप 2019 के लिए जो टीम इंडिया चुनी गई थी, उसमें अंबाती रायुडू का चयन नहीं हुआ था. इसके बाद रायुडू ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. अब उन्होंने अपने फैसले पर यू टर्न लिया है. अंबाती ने अपने संन्यास के फैसले को बदलने की ओर इशारा किया है. रायडू ने कहा है कि वह चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आईपीएल खेलेंगे और सफेद गेंद की क्रिकेट में वापसी भी करेंगे. रायुडू आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं.


रायुडू ने स्पोर्ट्स्टार से बात करते हुए कहा, ''मैं बेशक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलूंगा और इसे सफेद गेंद की क्रिकेट में वापसी के विकल्प के तौर पर देख रहा हूं. फिलहाल मैं अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स हमेशा आपको ऐसा महसूस कराती है कि वहां आपका स्वागत किया जा रहा है.''जब उनसे टीम इंडिया में खेलने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा,''निश्चित रूप से भारतीय टीम के लिए कौन नहीं कहेगा.''


रायुडू को टीम इंडिया की वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली थी. जिसके बाद उन्होंने ट्वीट करके इस पर नाराजगी जाहिर की थी. बाद में उन्हें स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर रखा गया था, लेकिन शिखर धवन के चोटिल होने के बाद रिप्लेसमेंट के तौर पर उनकी जगह पहले ऋषभ पंत और फिर जब विजय शंकर बाहर हुए तो मयंक अग्रवाल को विश्व कप टीम में शामिल किया गया. इसके बाद रायुडू ने क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था.


यह भी देखें