अमेरिकन बॉक्सिंग लेजेंड मर्विन हेगलर का निधन, 66 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
मर्विन हेगलर की पत्नी केन ने लिखा, ‘‘मुझे माफ कीजिए, मुझे एक दुखद घोषणा करनी है. दुर्भाग्य से आज मेरे पति मार्वलस मर्विस का यहां न्यू हैंपशर में उनके घर पर निधन हो गया. हमारा परिवार आग्रह करता है कि इस मुश्किल के समय में आप हमारी निजता का सम्मान करेंगे.’’
![अमेरिकन बॉक्सिंग लेजेंड मर्विन हेगलर का निधन, 66 साल की उम्र में ली अंतिम सांस American Boxing legend Marvin Hagler died, breathed his last at age 66 अमेरिकन बॉक्सिंग लेजेंड मर्विन हेगलर का निधन, 66 साल की उम्र में ली अंतिम सांस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/14172320/marveles.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वाशिंगटन: मुक्केबाजी के इतिहास के महानतम मिडिलवेट मुक्केबाजों में शुमार मर्विन हेगलर का शनिवार को निधन हो गया. उन्होंने 66 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली. हेगलर की पत्नी केन ने फेसबुक के जरिए इस दिग्गज मुक्केबाज के निधन की जानकारी दी.
केन ने लिखा, ‘‘मुझे माफ कीजिए, मुझे एक दुखद घोषणा करनी है. दुर्भाग्य से आज मेरे पति मार्वलस मर्विस का यहां न्यू हैंपशर में उनके घर पर निधन हो गया. हमारा परिवार आग्रह करता है कि इस मुश्किल के समय में आप हमारी निजता का सम्मान करेंगे.’’
मर्विन हेगलर को दुनिया 'मार्वलस' के नाम से जानती है. वह 1973 से लेकर 1987 तक बॉक्सिंग का हिस्सा रहे. उनके नाम रिकॉर्ड 62-3 मैच रहे जबकि दो ड्रॉ और 52 नॉकआउट थे. मार्वलस का सबसे फेमस मैच 1985 का सीजर्स पैलेस में थॉमस हर्न्स के खिलाफ था, जो 8 मिनट से कुछ ही पल ज्यादा चला, लेकिन उसे क्लासिक मैच माना गया.
हेगलर ने 1980 में वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल और वर्ल्ड बॉक्सिंग असोसिएशन मिडिलवेट के खिताब जीते. उन्होंने 1983 में इंटरनेशनल बॉक्सिंग फेडरेशन का खिताब भी अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)