Amir Khan: किसानों के समर्थन में शंभू बॉर्डर पहुंची विनेश फोगाट से आमिर खान ने वीडियो कॉल पर की बात, देखें तस्वीरें
Vinesh Phogat At Farmers Protest: बॉलीवुड एक्ट्रेस आमिर खान ने विनेश फोगाट से वीडियो कॉल पर बात की. इस दौरान बॉलीवुड एक्टर ने विनेश फोगाट का हालचाल जाना.
Amir Khan Video Call To Vinesh Phogat: भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट शंभू बॉर्डर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं. इस दौरान विनेश फोगाट ने किसानों की मांग को जायज बताया. साथ ही जल्द से जल्द सरकार से किसानों की मांगे पूरी करने की अपील की. बहरहाल, सोशल मीडिया पर विनेश फोगाट का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस आमिर खान ने विनेश फोगाट से वीडियो कॉल पर बात की. बॉलीवुड एक्टर ने विनेश फोगाट का हालचाल जाना. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में विनेश फोगाट खाने के दौरान आमिर खान से वीडियो कॉल पर बात कर रही हैं.
किसानों के विरोध प्रदर्शन के 200वें दिन विनेश फोगाट शंभू बॉर्डर पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने सरकार से किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग का समर्थन किया. वहीं, विनेश फोगाट से पूछा गया कि क्या वह पॉलिटिक्स में कब ज्वॉइन कब करेंगी? अगर कांग्रेस उन्हें हरियाणा से मैदान में उतारती है तो क्या वह चुनाव लड़ेंगी? इस सवाल के जवाब में विनेश फोगाट ने कहा कि मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती. मैं अपने परिवार के सदस्यों (किसानों) से मिलने आई हूं और अगर आप इसे घुमाएंगे तो उनकी लड़ाई और संघर्ष बर्बाद हो जाएगा.
विनेश फोगाट ने कहा कि फोकस मुझ पर नहीं, बल्कि कृषक समुदाय पर होना चाहिए. मैं एक खिलाड़ी और भारतीय नागरिक हूं. चुनाव मेरे लिए मायने नहीं रखता है, मेरा मकसद किसानों की भलाई है. जब लोग मुद्दे उठाते हैं, तो उन्हें राजनीति, धर्म या समुदाय के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए. सरकार को हमारे परिवार (किसानों) की बात सुननी चाहिए. उन्हें बोलने और अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार होना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
Paralympics Games Paris 2024: भारत की रुबीना फ्रांसिस का कमाल, शूटिंग में जीता ब्रॉन्ज मेडल