इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में भारतीय मुक्केबाज अमित ने पुरुषों की 49 किलोग्राम फ्लाईवेट इवेंट के सेमीफाइनल में कदम रख लिया है. इस जीत के साथ अमित ने अपने लिए इस इवेंट का एक मेडल पक्का कर लिया है.


अमित ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तरी कोरिया के मुक्केबाज रयोन किम जांग को 5-0 से मात दी. सेमीफाइनल में उनका सामना फिलिपींस के कार्लो पाल्लम से होगा. लेफ्ट और राइट हुक से अपने प्रतिद्वंद्वी पर हमला करते हुए अमित किसी तरह दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे.


इस साल आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए राष्ट्रमंडल खेलों के सिल्वर मेडल विजेता अमित पहले राउंड में अच्छा बचाव करते हुए दूसरे राउंड में जैब और हुक पंचों के साथ हमला शुरू कर दिया. तीसरे राउंड में भी दोनों मुक्केबाज एक-दूसरे को बराबरी की टक्कर दे रहे थे लेकिन अमित ने उत्तरी कोरिया के मुक्केबाज को पछाड़ते हुए सेमीफाइनल में कदम रखा.


पदक तालिका की बात करें तो भारत ने अब तक 9 गोल्ड, 19 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज के साथ कुल 50 मेडल जीते हैं. 100 गोल्ड समेत कुल 213 मेडल जीतने वाला चीन पदक तालिका में पहले नंबर पर बना हुआ है.


Asian Games 2018, Day 11: मुक्केबाजी 75 किग्रा मिडल वेट स्पर्धा के सेमीफाइनल में विकास


ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों दिल्ली सरकार देगी 3 करोड़ रुपये