मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें कल देर रात मुबंई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. 77 साल के अमिताभ ने खुद इस बात की जानकारी दी. अमिताभ ने ट्वीट कर लिखा, "मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अस्पताल में भर्ती हूं. पिछले 10 दिनों में जो लोग भी मेरे आस-पास आए हैं, वो प्लीज़ अपना टेस्ट करवा लें.''


अमिताभ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से न केवल सिनेमा जगत बल्कि खेल जगत भी सदमे में है और उनके जल्द सेहतमंद होने की दुआ कर रहा है. पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने भी अमिताभ के जल्द ठीक होने के लिए दुआ की.






वहीं अमिताभ के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. सचिन ने ट्विटर पर लिखा, 'ध्यान रखिए अमित जी. आपके अच्छे स्वास्थ्य और जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'






पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने अमिताभ के कोरोना होने पर सोशल मीडिया पर लिखा, 'आपके तेज़ी से रिकवर होने की कामना करता हूं. पूरे देश की प्रार्थना और शुभकामनाएं आपके साथ हैं. आप हमेशा एक सेनानी रहे हैं और अपनी इच्छा शक्ति से आप कोरोना को भी मात दे देंगे. उम्मीद करता हूं कि आप जल्द ही ठीक हो जाएंगे.'






पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह का ट्वीट 






यह भी पढ़ें- 


कोरोना काल में सुरेश रैना के साथ बर्फ के पानी में नहाते नज़र आए ऋषभ पंत, देखें वायरल वीडियो  


Video: लाइव टीवी पर बात करते हुए रो पड़े माइकल होल्डिंग, जानिए क्या है वजह