Anand Mahindra On Sheetal Devi: भारतीय पैरालंपिक तीरंदाज शीतल देवी महिंद्रा कंपनी की कार खरीदी. इसके बाद महिंद्रा कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बहरहाल महिंद्रा कंपनी ने अपने ऑफिशिल सोशल मीडिया अकाउंटस से पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है- मुझे शीतल देवी को स्कॉर्पियो में देखकर गर्व महसूस हो रहा है. वह हम सबके लिए प्रेरणा हैं और उन्हें स्कॉर्पियो में देखकर अच्छा लग रहा है. यह गाड़ी उनके लिए बिल्कुल सटीक है क्योंकि वह नई बुलंदियों को छूने के अपने सफर पर हैं.


'मैं शीतल देवी की काबिलित का पहले से फैन रहा हूं...'


महिंद्रा कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा कि मैं शीतल देवी की काबिलित का पहले से फैन रहा हूं, लेकिन अब निजी तौर पर मिलने का अनुभव शानदार रहा. आनंद महिंद्रा ने आगे लिखा कि उनके दृढ़ संकल्प, जूझने की क्षमता और फोकस से मैं काफी प्रभावित हुआ हूं. मैंने उनकी मां और बहन से भी बात की और मुझे पता चल गया कि उन्हें ये गुण अपने परिवार से ही मिले हैं.






ऐसा रहा है शीतल देवी का करियर


बताते चलें कि शीतल देवी भारत की सबसे कम उम्र की पैरालंपिक मेडल विनर हैं. जेनेटिक डिसऑर्डर फोकोमेलिया के कारण उनका जन्म बिना हाथों के हुआ है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी. उन्होंने महज 17 साल की उम्र में बीते साल आयोजित पैरालिंपिक में मिक्स्ड टीम कंपाउंड इवेंट में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया. इसके अलावा शीतल देवी ने एशियाई पैरा गेम्स में दो गोल्ड और एक सिल्वर, विश्व पैरा तीरंदाजी चैम्पियनशिप में एक सिल्वर और एशियाई पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीतकर बड़ा कारनामा किया था.


ये भी पढ़ें-


IPL से बेहद कम है बिग बैश लीग की प्राइज मनी, जानें Hobart Hurricanes को चैंपियन बनने पर कितनी मिली रकम