Andy Murray Retirement: पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई से हो रहा है. वहीं, इस बीच टेनिस फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, दिग्गज प्लेयर एंडी मरे ने कहा है कि पेरिस ओलंपिक में टेनिस टूर्नामेंट उनके प्रोफेशनल करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा. मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट किया. इस पोस्ट में बताया कि पेरिस ओलंपिक के बाद वह प्रोफेशनल टेनिस को अलविदा कह देंगे. एंडी मरे ओलंपिक में दो सिंग्ल्स गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले एथलीट हैं. इस खिलाड़ी ने 2008 में बीजिंग खेलों में अपना पहला ओलंपिक खेला था.
एंडी मरे ने ट्विटर पर लिखा- अपने आखिरी टेनिस टूर्नामेंट ओलंपिक के लिए पेरिस पहुंचा, ग्रेट ब्रिटेन के लिए प्रतिस्पर्धा करना मेरे करियर का अब तक का सबसे यादगार सप्ताह रहा है और मुझे इसे आखिरी बार करने पर बेहद गर्व है. बताते चलें कि एंडी मरे पेरिस में सिंगल और डब स्पर्धा में भाग लेंगे, जो उनका 5वां ओलंपिक होगा. इस खिलाड़ी ने 2012 लंदन ओलंपिक में मेंस सिंगल टेनिस में ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता था. 2012 लंदन ओलंपिक में मेंस सिंगल टेनिस के फाइनल में एंडी मरे ने रोजर फेडरर को हराया था.
बताते चलें कि एंडी मरे ने 2016 में हुए रियो ओलंपिक में उन्होंने लगातार दूसरी बार गोल्ड पर कब्जा जमाया था, इस बार उन्होंने अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को शिकस्त दी थी. इसके साथ ही वह 2 ओलंपिक एकल गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले पुरुष टेनिस खिलाड़ी बने थे, मरे ने 2013 और 2016 में दो विंबलडन खिताब भी अपने नाम किया. बहरहाल, अब इस दिग्गज खिलाड़ी ने टेनिस को अलविदा कहने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें-