Angom Bina Devi Kung Fu: गोल्ड मेडल जीत चुकी कुंग फू खिलाड़ी गरीबी की वजह से बेच रही मछली, सरकार से लगाई मदद की गुहार
Angom Bina Devi Kung Fu: भारत की कुंगफू खिलाड़ी अंगोम बीना देवी गरीबी की वजह से मछली बेचने को मजबूर हैं. उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
Angom Bina Devi international kung fu federation: भारत की कुंगफू खिलाड़ी अंगोम बीना देवी इंटरनेशनल और नेशनल लेवल पर कई मेडन अपने नाम कर चुकी हैं. उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से कई बार विदेशों में तिरंगा फहराया है. लेकिन आज वे दाने-दाने के लिए मोहताज हैं. बीना गरीबी की वजह से मछली बेचने को मजबूर हैं. उन्होंने मणिपुर सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. इसके साथ-साथ वे अपने करियर को भी आगे बढ़ाना चाहती हैं. लेकिन आर्थिक कमजोरी की वजह से वे पीछे रहे गईं.
बीना देवी ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि उन्होंने तीन गोल्ड मेडल जीते हैं. वे फर्स्ट साउथ एशियन वुशु चैंपियनशिप 2018 में पदक हासिल कर चुकी हैं. उन्होंने कहा, मेरी खेलों के प्रति रुचि है. इसलिए मैं अपनी सेहत को अच्छा बनाए रखती हूं. इसके साथ-साथ मैं युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना चाहती हूं.
बीना तीन बच्चों की मां हैं और उनके पति का देहांत हो गया है. वे साल 2009 में पति के निधन के बाद से कुंगफू का अभ्यास कर रही हैं. इसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल जीते. वे सिल्वर मेडल भी हासिल कर चुकी हैं. पति के निधन के बाद वे अपने माता-पिता के घर आ गईं. लेकिन उनका परिवार बेहद गरीब है. इसलिए परिवार की मदद के लिए उन्होंने मछली बेचना शुरू कर दिया.
बीना का कहना है कि सरकार उनकी किसी भी तरह की मदद नहीं कर रही है. उनका कहना है कि उन्होंने इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए खुद के करीब 20-30 हजार रूपये खर्च किए, लेकिन सरकार ने उनकी मदद नहीं की. उन्होंने कहा, मैंने नेशनल लेवल पर 7 गोल्ड मेडल जीते हैं और स्टेट लेवल पर भी 5 गोल्ड मेडल जीत चुकी हूं.
यह भी पढ़ें : Thomas Cup 2022: अगर ऐसा हुआ तो भारत से जरूर निकलेंगे चैंपियन, कपिल देव ने देश को दिया यह सुझाव
MI vs DC: जानिए क्यों RCB के फैंस कर रहे मुंबई के जीतने की दुआ, पंत की सेना होगी सामने