IND Vs AUS: अनिल कुंबले ने क्यों कहा कि विराट के बिना बुरी मुसीबत में फंसेगी टीम इंडिया? जानें...
IND Vs AUS: विराट कोहली पहला टेस्ट खेलने के बाद इंडिया वापस लौट आएंगे. विराट कोहली के बिना टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले कमजोर होगी.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है. टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में असल परेशानी कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी को लेकर है. विराट कोहली पहला टेस्ट खेलने के बाद इंडिया वापस लौट आएंगे. टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले का मानना है कि विराट कोहली के नहीं खेलने से टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया का सामना करना काफी मुश्किल हो जाएगा.
अनिल कुंबले को लगता है कि अगर भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरूआती दिन-रात्रि टेस्ट में जीत हासिल नहीं की तो विराट के बिना आगे की राह बड़ी मुश्किल होगी. इस महान स्पिनर ने कहा, ''अगर हम पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल करके आगे हो जाते हैं तो भारत के पास पिछले आस्ट्रेलिया दौरे की उपलब्धि को दोहराने का बढ़िया मौका होगा.''
वार्नर और स्मिथ की वापसी को कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम बताया है. उन्होंने कहा, ''स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर टीम में वापसी कर रहे हैं और फिर विराट तीन टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएगा तो यह निश्चित रूप से भारत के लिये बड़ा कारण बन जायेगा. लेकिन यह कहने के बावजूद, टीम में काफी काबिलियत मौजूद हैं, भले ही वो बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी.''
ऑस्ट्रेलिया को बताया मजबूत
टीम इंडिया ने अब तक सिर्फ एक डे नाइट टेस्ट खेला है, जबकि आस्ट्रेलियाई टीम ने पिछले कुछ सालों में काफी दिन-रात्रि मैच खेल चुकी है. कुंबले को लगता है कि भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण आस्ट्रेलिया के बराबर ही है जबकि मेहमान बल्लेबाजी में मेजबानों से आगे हैं लेकिन यह सब पहले टेस्ट के नतीजे पर निर्भर करेगा.
कुंबले ने कहा, ''अगर हम गुलाबी गेंद के टेस्ट में जीत हासिल कर बढ़त हासिल कर लेते हैं, जिसमें आस्ट्रेलिया निश्चित रूप से मजबूत है और उन्होंने एडीलेड में जब भी गुलाबी गेंद से मैच खेले हैं तो काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.''
कुंबले ने आगे कहा, ''इसलिये अगर भारत पहले टेस्ट में आस्ट्रेलिया के खिलाफ बढ़त हासिल कर लेता है तो मैं भारत का समर्थन करूंगा. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो विराट के बिना अगले तीन टेस्ट में यह काफी मुश्किल होगा.''
विराट कोहली की अनुपस्थिति में अंजिक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे. टीम इंडिया को रोहित शर्मा के आखिरी दो टेस्ट के लिए उपलब्ध होने से बड़ी राहत मिली है.
मिस्बाह उल हक ने किया खुलासा, न्यूजीलैंड के खिलाफ कड़ा फैसला लेने की तैयारी में थी पाकिस्तानी टीम