कुंबले चाहें तो वेस्टइंडीड दौरे तक भारतीय कोच पद पर रह सकते हैं: विनोद राय
दरअसल टीम इंडिया के नए कोच का चयन क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी को करना है, जिसमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण हैं. खबर है कि इन तीनों को नए कोच के चयन में और वक्त लग सकता है, यही वजह है कि अनिल कुंबले को वेस्टइंडीज दौरे तक के लिए विस्तार देने की बात कही गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगौरतलब है कि नए कोच के लिए आवेदन मंगवाने की खबर सुनकर हर कोई चौंक गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि वर्तमान कोच अनिल कुंबले का कार्यकाल टीम इंडिया के साथ शानदार रहा है, जिसके चलते कोच पद पर कुंबले को विस्तार नहीं दिए जाने से कई लोग हैरान हैं.
आपको बता दें कि बाद में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच भी कुछ मतभेद की खबरें आई थी, लेकिन इस बात को पुख्ता तौर पर कोई नहीं कह पाया कि ये खबर सच है या नहीं.
सुप्रीम कोर्ट के द्वारा बनाई गई प्रशासकों की समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले को लेकर बड़ा बयान दिया है.
इस खबर के आने के बाद ये साफ हो गया था कि बीसीसीआई अनिल कुंबले के कार्याकाल को विस्तार देने के पक्ष में नहीं है.
बीसीसीआई और अनिल कुंबले के बीच चल रहे विवाद की खबरों के बाद पिछले महीने बीसीसीआई ने टीम इंडिया के नए कोच के लिए आवेदन मंगवाए थे.
वर्तमान में अनिल कुंबले भारतीय टीम के कोच हैं. उनका कार्यकाल चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद पूरा हो रहा है.
विनोद राय ने कहा है कि अगर टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले वेस्टइंडीज दौरे तक टीम के कोच पद पर बने रहना चाहते हैं तो, वो ऐसा कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -