Asian Games 10th Day Highlights: मंगलवार के दिन एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने 9 मेडल जीते. भारतीय खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड मेडल के अलावा 2 सिल्वर मेडल और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते. वहीं, अब भारत के पदकों की संख्या 69 पहुंच गई है. जिसमें 15 गोल्ड मेडल शामिल हैं. साथ ही 26 सिल्वर मेडल और 28 ब्रॉन्ज मेडल हैं. आज के दिन जेवलिन थ्रो में अन्नू रानी ने 62.92 मीटर दूर तक भाला फेंक गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. जबकि पारुल चौधरी ने 5000 मीटर की दौड़ में अपने नाम गोल्ड मेडल किया.


आज भारत के लिए  6 मेडल एथलेटिक्स में आए. इसके अलावा भारतीय बॉक्सरों ने 2 मेडल जीते. जबकि कैनोइंग से एक ब्रॉन्ज भारत की झोली में आया.


भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंची


वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारतीय टीम ने क्वॉटर फाइनल मैच में नेपाल को 23 रनों से हरा दिया. भारत के लिए ओपनर यशस्वी जयसवाल ने शतकीय पारी खेली.


दीपिका पल्लीकल कार्तिक और हरिंदर पाल सिंह की जोड़ी फाइनल में पहुंची


स्क्वैश में दीपिका पल्लीकल कार्तिक और हरिंदर पाल सिंह की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. दीपिका पल्लीकल कार्तिक और हरिंदर पाल सिंह की जोड़ी ने  फिलीपींस की जेमिका अरीबाडो-रॉबर्ट एंड्रयू की जोड़ी को 2-1 से सिकस्त दी. इस तरह भारत के स्क्वैश में मेडल पक्का हो गया है. इसके अलावा भारतीय वीमेंस हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारतीय वीमेंस हॉकी टीम ने हॉन्गकॉन्ग को 13-0 से हराया.


ज्योति सुरेखा वेन्नम फाइनल में पहुंची


विमेंस आर्चरी कंपाउंड इवेंट में ज्योति सुरेखा वेन्नम फाइनल में पहुंच गई हैं. उन्होंने भारतीय खिलाड़ी अदिति गोपीचंद को 149-146 से हरा दिया. इस तरह इस इवेंट में कम से कम सिल्वर तय हो गया है. मेंस कंपाउंड इवेंट में ओजस प्रवीण देवतले फाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने साउथ कोरिया के यांग जेवॉन को 150-146 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. हालांकि, अतनु दास को क्वार्टर फाइनल में चीन के शिआंगशुओ से 5-5 की बराबरी के बाद शूटऑफ में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह अतनु दास मेडल रेस से बाहर हो गए हैं.


ये भी पढ़ें-


Irani Cup 2023: दलीप ट्रॉफी के बाद हनुमा विहारी की कप्तानी में रेस्ट ऑफ इंडिया ने जीता ईरानी कप, फाइनल में सौराष्ट्र को 175 रनों से हराया


Asian Games 2023: पारूल चौधरी के बाद अन्नु रानी ने जीता गोल्ड, तेजस्विन शंकर को सिल्वर तो प्रवीण चिथरावेल को मिला ब्रॉन्ज