Antim Panghal ने रचा इतिहास, अंडर-20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियन बनने वाली पहली भारतीय बनीं
Antim Panghal Record: अंतिम पंघाल ने अंडर-20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के 53kg कैटेगरी में गोल्ड जीता है. वह हिसार जिले के भागाना गांव की रहने वाली हैं.
Antim Panghal Wins Gold: हरियाणा की 17 वर्षीय पहलवान अंतिम पंघाल (Antim Panghal) ने इतिहास रच दिया है. वह अंडर-20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप (U20 world wrestling championship) में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय लड़की बन गई हैं. उन्होंने 53kg भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान की अतलीन शगायेवा को 8-0 से शिकस्त दी.
इस टूर्नामेंट के 34 साल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब कोई भारतीय लड़की पोडियम के टॉप पर पहुंची है. अंतिम ने इस टूर्नामेंट में अपनी सभी कुश्ती मुकाबले जीते. अपने गोल्ड तक के सफर में उन्होंने यूरोपियन चैंपियन ओलिविया एंड्रिच को भी एकतरफा (11-0) मात दी.
बुल्गारिया के सोफिया में हुई इस चैंपियनशिप में अंतिम ने अपने सेमीफाइनल और क्वार्टर फाइनल मुकाबले भी एकतरफा अंदाज में ही जीते. सेमीफाइनल में उन्होंने यूक्रेन की नतालिया को 11-2 से शिकस्त दी, वहीं इससे पहले हुए क्वार्टर फाइनल मैच में उन्होंने जापान की अयाका किमुरा को पराजित किया.
ओलंपिक में मेडल जीतना है लक्ष्य
अंतिम ने गोल्ड मेडल मैच जीतने के बाद कहा, 'मुझे रिकॉर्ड के बारे में पता नहीं था. गोल्ड जीतने के बाद मुझे कोच ने बताया कि तुम यह चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय लड़की हो. मैं अपने माता-पिता को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मुझे कुश्ती में करियर बनाने की छूट दी. खासकर दीदी (कबड्डी प्लेयर सरिता) ने मुझे बहुत सपोर्ट किया और उत्साह बढ़ाया. मेरा लक्ष्य है कि मैं ओलंपिक में भी भारत के लिए मेडल जीतूं.'
भारत ने जीते 12 पदक
अंडर-20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत की अन्य खिलाड़ियों को भी पदक मिले. 62kg कैटेगरी में सोनम मलिक और 65kg कैटेगरी में प्रियंका ने सिल्वर जीता. वहीं 72kg कैटेगरी में रितिका और 57kg कैटेगरी में सितो ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. यहां पुरुष खिलाड़ियों ने भी एक सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज जीते.
यह भी पढ़ें..