इतना ही नहीं अनुष्का के साथ पंडित जी को भी स्पॉट किया गया. जिससे इस बात की संभावना को बल मिला है कि विराट और अनुष्का इटली में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. हरिद्वार के अनंत जी महाराज अनुष्का के काफी करीबी हैं और उन्हें उस वक्त भी विरुष्का के साथ देखा गया था जब दोनों हरिद्वार छुट्टी मनाने गए थे.
मुंबई एयरपोर्ट पर अनुष्का के साथ उनका पूरा परिवार भी था. अनुष्का की मम्मी से एयरपोर्ट पर शादी के बारे में कई बार सवाल किया गया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
ऐसा पहली बार नहीं है जब इन दोनों की शादी की खबरें हों. इससे पहले साल 2016 के दिसंबर में यह खबर आई थी कि ये दोनों सगाई करने जा रहे हैं, लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि 4 साल के लंबे रिलेशन के बाद यो दोनों हमेशा हमेशा के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे.
विराट और अनुष्का के लिए प्यार की ये राहें बिल्कुल भी आसान नहीं रही हैं. कई बार ऐसी भी खबरें आईं कि दोनों के रिश्तों में खटास आ गया है, लेकिन ये दोनों कपल खबरों को झूठलाते हुए हमेशा एक साथ दिखे.
आइए जानते हैं विराट और अनुष्का के प्यार के इस खूबसूरत सफर को....
विराट और अनुष्का की मुलाकात साल 2013 में एक शैंपू के एड फिल्म के दौरान हुई. इसी पहली मुलाकात में दोनों पर पहली नजर के प्यार का जादू चढ़ गया. इस तरह दोनों एक दूसरे को भा गए.
विराट और अनुष्का के रिश्ते पर उस वक्त मुहर लग गई जब विराट को अनुष्का के अपार्टमेंट से निकलते हुए देखा गया. ये तब का वाकया है जब विराट साउथ अफ्रीका के दौरे से भारत वापस आए थे.
हालांकि, अभी ज़माने के सामने इजहार-ए-मोहब्बत होना बाकी थी. लेकिन इस मोहब्बत में लोगों की दिलतस्पी ने दोनों को अपने मोहब्बत को जमाने के सामने बयान करने पर मजबूर कर दिया. साल 2014 में विराट खुलकर पूरी दुनिया के सामने तब आए जब वे शूटिंग के दौरान अनुष्का से मिलने सेट पर पहुंच जाया करते थे. फिल्म बांम्बे वॉलवेट और पिके की शूटिंग के दौरान विराट को कई बार अनुष्का से मिलते हुए देखा गया था.
उन दोनों चर्चे इतने आम चुके थे कि एक बार ऑस्ट्रेलियन कमेंटेटर माइकल स्लेटर ने अनुष्का को विराट की पत्नी तक कह दिया था.
एक दौर ऐसा भी आया जब विराट कोहली के प्रर्दशन की वजह से अनुष्का को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. 2015 आईसीसी वर्ल्डकप के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान अनुष्का स्टेडियम में मैच देखने आई थी लेकिन उस मैच में विराट कुछ खास नहीं कर पाए और भारत को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद सोशल मीडिया पर अनुष्का को खूब ट्रोल किया गया था.
फैंस की इस हरकत के बाद विराट बहुत दूखी हुए और सोशल मीडिया पर खुलकर अनुष्का का वचाव किया.