वसीम अकरम ने शोएब अख्तर के साथ ट्विटर पर डाली फोटो, शोएब ने पूछ डाला ये मुश्किल सवाल
अख्तर और वसीम अकरम ने ट्विटर पर एक दूसरे के साथ काफी मजाक किए तो वहीं दोनों ने अपनी जर्सी की तारीफ भी की.
![वसीम अकरम ने शोएब अख्तर के साथ ट्विटर पर डाली फोटो, शोएब ने पूछ डाला ये मुश्किल सवाल Any chance of bowling straight: Shoaib Akhtar and Wasim Akram involved in awesome banter वसीम अकरम ने शोएब अख्तर के साथ ट्विटर पर डाली फोटो, शोएब ने पूछ डाला ये मुश्किल सवाल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/16181718/akhtar-wasim.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम अपने ही साथी खिलाड़ी शोएब के साथ ट्विटर पर एक मजाकिया चैट में शामिल हो गए जिसके बाद फैंस भी दोनों के ट्वीट्स पर काफी कमेंट्स करने लगे. वसीम ने अपनी और शोएब की फोटो को पाकिस्तान की पुरानी जर्सी के साथ ट्वीट किया जहां उन्होंने लिखा कि, ''पाकिस्तान के लिए खेलने वाली सबसे बेस्ट बात ये थी कि हमें पाकिस्तान की टीम की जर्सी पहनने को मिलती थी. ये अभी तक कि सबसे शानदार वनडे किट में से एक थी. इसमें हमारे देश के रंग, भाषा और झंडा शामिल है. शोएब पर भी ये काफी कूल लग रहा है.''
One of the best things about playing for Pakistan was proudly wearing my uniform, and this one had to be the best ODI kit I had ever worn. It was the perfect representation of our nations colours, language and flag and it also looked really cool ???? @shoaib100mph pic.twitter.com/LdcsOYks0Y
— Wasim Akram (@wasimakramlive) March 12, 2020
Payan lagta hai bahut ziada daant parr rahi rhi mujhe. Batayen phir kya keh rahay thay? @wasimakramlive https://t.co/ppNvy6BEiz
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) March 12, 2020
शोएब अख्तर ने जैसे ही इस ट्वीट को देखा वो भी अपने आप को कमेंट करने से रोक नहीं पाए. शोएब ने लिखा, '' पता लगता है बहुत ज्यादा डांट पड़ रही है मुझे. बताएं फिर क्या कर रहे थे वसीम?''
इसके बाद अकरम ने भी शोएब का जवाब देते हुए लिखा कि, मैं बस तुम्हें यही कह रहा था कि सीधी विकेट पर गेंद रखो. इसके बाद शोएब ने कहा कि, जाने दें अकरम भाई. मैं आपकी कप्तानी में सबसे सही गेंदबाज था.
I was probably saying any chance of bowling straight shabby ???? https://t.co/GDZcyuLUlG
— Wasim Akram (@wasimakramlive) March 14, 2020
Janay dain @wasimakramlive bhai,
I was probably the most accurate bowler you captained. 😂 https://t.co/Mw0y9Use7A
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) March 15, 2020
बता दें कि वसीम अकरम और शोएब अख्तर के समय पाकिस्तान की गेंदबाजी यूनिट दुनिया की सबसे तेज और बेहतरीन गेंदबाजी यूनिट हुआ करती थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)