(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: पैरालंपिक्स खिलाड़ियों का ये सेलिब्रेशन रुला देगा आपको, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
Tokito Oda: टोकितो ओडा ने मेंस सिंगल्स व्हीलचेयर टेनिस का गोल्ड मेडल जीत लिया है. लेकिन इसके बाद टोकितो ओडा जिस अंदाज में जश्न मनाया वह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक्स में जापान के टोकितो ओडा (Tokito Oda) ने इतिहास रच दिया है. टोकितो ओडा ने मेंस सिंगल्स व्हीलचेयर टेनिस का गोल्ड मेडल जीत लिया है. लेकिन इसके बाद टोकितो ओडा जिस अंदाज में जश्न मनाया वह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. टोकितो ओडा के सेलीब्रेशन को देखने के बाद फैंस अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वहीं, पेरिस पैरालंपिक्स मेडल टैली की बात करें तो चीन का दबदबा बरकरार है. चीन मेडल टैली में पहले नंबर पर बरकरार है. चीन 94 गोल्ड मेडल के अलावा 73 सिल्वर मेडल और 49 ब्रॉन्ज मेडल के साथ टॉप पर काबिज है. इस तरह चीन के 216 मेडल्स हो गए हैं. भारत 7 गोल्ड मेडल, 9 सिल्वर मेडल और 13 ब्रॉन्ज मेडल के साथ 16वें पायदान पर है. अब तक भारतीय एथलीटों ने 29 मेडल्स जीते हैं. इस वक्त टॉप-5 देशों की फेहरिस्त में चीन के अलावा ग्रेट ब्रिटेन, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका, नीदरलैंड्स और इटली शामिल है.
One for the history books… 🥇🇯🇵 @odatokito | #Paris2024 #Paralympics | #WheelchairTennis pic.twitter.com/33FDVdBsl8
— ITF (@ITFTennis) September 7, 2024
ग्रेट ब्रिटेन ने 47 गोल्ड मेडल के अलावा 42 सिल्वर मेडल और 31 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. इस तरह ग्रेट ब्रिटेन ने 120 मेडल्स जीते हैं. इसके बाद संयुक्त राष्ट्र अमेरिका तीसरे नंबर पर काबिज है. अब तक संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के एथलीटों ने 36 गोल्ड मेडल के अलावा 41 सिल्वर मेडल और 25 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. इस तरह अब तक संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के खिलाड़ी 102 मेडल्स अपने नाम कर चुके हैं. जबकि नीदरलैंड्स चौथे नंबर पर काबिज है. नीदरलैंड्स ने 26 गोल्ड मेडल के अलावा 17 सिल्वर मेडल और 12 ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया है. जबकि पांचवें नंबर पर काबिज इटली ने 24 गोल्ड मेडल के अलावा 15 सिल्वर मेडल और 32 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.
ये भी पढ़ें-