CWG Table Tennis: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आठवें दिन की शुरुआत भारत के लिए शानदार रही. टेबल टेनिस में मनिका बत्रा और साथियान ज्ञानशेखरन के अलावा श्रीजा अकुला और अचंता शरथ कमल की जोड़ी ने अपने मैच जीते. इस जीत के साथ ही दोनों भारतीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. भारतीय जोड़ी अकुला और कमाल ने मलेशियाई जोड़ी हो यिंग और लिओंग चेंग फेंग की को 3-1 से हराया.
अकुला और कमाल ने मलेशियाई जोड़ी को हराया
भारतीय जोड़ी अकुला और कमाल ने मलेशियाई जोड़ी हो यिंग और लिओंग चेंग फेंग की को 5-11, 11-2, 11-6, 11-5 से हराया. हालांकि, अकुला और कमल की शुरुआत अच्छी नहीं रही, पहले गेम में भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद अकुला और कमल ने शानदार वापसी की. भारतीय जोड़ी ने अगले तीनों गेम में हो यिंग और लिओंग चेंग फेंग की को हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जह पक्की कर ली.
मनिका बत्रा और साथियान की जोड़ी क्वाटर फाइनल में पहुंची
वहीं, मनिका बत्रा और साथियान ज्ञानसेकरन की जोड़ी ने भी अपने मैच जीतने में कामयाब रही. मनिका बत्रा और साथियान ज्ञानसेकरन की जोड़ी ने नाइजीरियाई जोड़ी अजोक ओजोमु और ओलाजाइड ओमोटायो को हराया. दरअसल, इस मैच के दौरान मनिका बत्रा और साथियान ज्ञानसेकरन ने विपक्षी जोड़ी को कोई मौका नहीं दिया. भारतीय जोड़ी ने तीन सेट 11-7, 11-6, 11-7 से जीतकर क्वाटर फाइनल के लिए क्वालीफाई में अपनी जगह पक्की की.
ये भी पढ़ें-