भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सबसे बड़ी इकाई एपेक्स काउंसिल की शुक्रवार को हुई अहम बैठक समाप्त हो गई है. बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक बैठक में आईपीएल के आयोजन को लेकर कई बातें हुईं. भारत मे आईपीएल का आयोजन होने की संभावना बहुत ही कम होती जा रही हैं. ऐसे में अगर श्रीलंका में टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाता है तो खर्च कम होगा, क्योंकि श्रीलंका में इवेंट के आयोजन करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जैसा खर्च नही करना होगा. लेकिन सितंबर के शुरू में श्रीलंका में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा इस पर भरोसा करके कोई भी फैसला लेना आसान नही है.


यूएई में दुबई, अबू धाबी और शारजाह के मैदान एक दूसरे से बहुत दूर नही है. शहर के छोटे परिसर के अंदर कई सारे 5 स्टार होटल हैं, जहां फ्रैंचाइज़ी टीमों के खिलाड़ी और ब्रॉडकास्ट क्रू समेत मैच ऑफिशियल लोग भी रह सकते है. यूएई में क्वारंटाइन के नियम भी अब पहले से आसान हैं. ऐसे में दुबई में आईपीएल होने में सिर्फ मुहर लगना बाकी है ऐसा लग रहा है.


आईसीसी अगले हफ्ते टी-20 विश्व कप को टालने का फैसला अगर औपचारिक तौर पर बता देती है तो बीसीसीआई भी तुरंत आईपीएल की तारीख और वेन्यू का एलान कर सकती है. दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण के आयोजन का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


गौतम गंभीर बोले- स्मिथ और वॉर्नर की वापसी से नहीं पड़ेगा फर्क, ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में दोबारा हराएगा भारत


रियल मेड्रिड का स्पेनिश ला लीगा खिताब पर कब्ज़ा, एक मैच बाकी रहते ही बार्सिलोना को मात देकर जीत लिया खिताब