Archery World Cup 2022: भारतीय महिला तीरंदाजी टीम फाइनल में पहुंची, क्वालीफिकेशन राउंड में हार के बाद की वापसी
Archery World Cup 2022 के क्वालीफिकेशन राउंड में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय महिला तीरंदाजों ने शानदार वापसी करते हुए फाइनल में अपनी जगह बना पक्की कर ली है.
![Archery World Cup 2022: भारतीय महिला तीरंदाजी टीम फाइनल में पहुंची, क्वालीफिकेशन राउंड में हार के बाद की वापसी Archery World Cup 2022 Indian women recurve team Deepika Kumari Ankita Bhakat Simranjeet Kaur in Stage 3 final Paris Archery World Cup 2022: भारतीय महिला तीरंदाजी टीम फाइनल में पहुंची, क्वालीफिकेशन राउंड में हार के बाद की वापसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/23/9d2b7e68b1e9d98f57857fd20a8811a5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deepika Kumari & Ankita Bhakat: तीरंदाजी वर्ल्ड कप (Archery World Cup) के क्वालीफिकेशन राउंड (Qualification Round) में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, लेकिन गुरूवार को भारतीय तीरंदाजों (Indian Archers) ने शानदार वापसी की. दरअसल, भारतीय रिकर्व महिला तीरंदाजों (Indian women recurve team) ने विश्व कप (World Cup) के तीसरे चरण के फाइनल (Final) में अपना स्थान पक्का कर लिया है. इस तरह भारतीय टीम का पहला मेडल सुनिश्चित हो गया है. पहले क्वालीफिकेशन दौर (Qualification Round) में सभी महिला तीरंदाज शीर्ष 30 से बाहर रही थी जिससे उन्हें 13वीं वरीयता मिली थी.
फाइनल में चीनी ताइपे से होगा सामना
भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी (Deepika Kumari), अंकिता भगत (Ankita Bhakat) और सिमरनजीत कौर (Simranjeet Kaur) ने यूक्रेन (Ukraine), ब्रिटेन (Britain) और तुर्की (Turkey) के खिलाड़ियों को हराकर फाइनल (Final) में अपनी जगह बनाई. अब रविवार को फाइनल (Final) खेला जाएगा. फाइनल में भारतीय खिलाड़ियों के सामने चीनी ताइपे (Chinese Taipei) के खिलाड़ी होंगे. इससे पहले भारतीय महिला रिकर्व (Indian women recurve team) तिकड़ी ने सबसे पहले चौथी वरीय यूक्रेन को 5-1 (57-53 57-54 55-55) से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया. उसके बाद क्वार्टरफाइनल में ब्रिटेन के खिलाफ उन्होंने महज चार अंक गंवाये और अपने प्रतिद्वंद्वियों को 6-0 (59-51 59-51 58-50) से मात दी.
तुर्की ने क्वार्टरफाइनल में कोरिया को हराया
भारत ने सेमीफाइनल में आठवीं वरीय तुर्की (Turkey) की गुलनाज कोस्कुन (Gulnaz Koskun), एज्गी बसारण (Eggi Basaran) और यासमिन अनागोज (Yasmin Annagoz) की तिकड़ी को 5-3 (56-51 57-56 54-55 55-55) से हरा दिया. दरअसल, भारतीय खिलाड़ियों को शीर्ष वरीय कोरियाई टीम से नहीं भिड़ना पड़ा क्योंकि उसे आठवीं वरीय तुर्की ने क्वार्टरफाइनल में हराकर उलटफेर का शिकार बनाया. अब भारतीय टीम रविवार को फाइनल मुकाबले में तीसरी वरीय चीनी ताइपे (Chinese Taipei) से भिड़ेगी. चीनी ताइपे (Chinese Taipei) की टीम में रियो ओलंपिक टीम की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट (Bronze Medalist) लेई चिएन यिंग (Lei chien ying) भी होंगे.
ये भी पढ़ें-
Shikhar Dhawan की नेट्स पर वापसी, सोशल मीडिया पर शेयर किया बल्लेबाजी का वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)