Archery World Cup 2022: तीरंदाजी विश्व कप में भारत ने जीता दूसरा गोल्ड, तरुण-रिद्धि ने ब्रिटिश जोड़ी को हराया
Archery World Cup 2022: 17 साल की रिद्धि का यह विश्व कप में पहला पदक है. इस जोड़ी ने शानदार जज्बा दिखाते हुए दो बार पिछड़ने के बाद जीत दर्ज की.
Archery World Cup 2022: तीरंदाजी विश्व कप में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत ने इस प्रतियोगिता में अपना दूसरा गोल्ड मेडल जीत लिया है. तरूणदीप राय और रिद्धि फोर की मिश्रित टीम ने पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए शूट ऑफ़ में ग्रेट ब्रिटेन को मात दी.
पहली बार जोड़ीदार के रूप में खेल रहे दो बार के ओलंपियन राय और युवा रिद्धि पहले 0-2 और फिर 2-4 से पिछड़ रहे थे, लेकिन इसके बाद भारतीय जोड़ी ने वापसी की और 5-4 (35-37, 36-33, 39-40, 38-37) (18-17) से जीत हासिल की.
भारत ने इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का अंत दो स्वर्ण पदक के साथ किया. इससे पहले शनिवार को अभिषेक वर्मा, रजत चौहान और अमन सैनी की कंपाउंड पुरुष टीम ने स्वर्ण पदक जीता था. ग्वांगझू एशियाई खेल 2010 में रजत पदक जीतने वाले 38 साल के राय का विश्व कप में पहला मिश्रित टीम पदक है.
वहीं, 17 साल की रिद्धि का यह विश्व कप में पहला पदक है. इस जोड़ी ने शानदार जज्बा दिखाते हुए दो बार पिछड़ने के बाद जीत दर्ज की. शूट ऑफ में दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने नौ अंक जुटाए जबकि ब्रायोनी पिटमैन और एलेक्स वाइस की ब्रिटेन की जोड़ी ने नौ और आठ अंक जुटाए.
शुरुआत ठीक खराब
भारतीय जोड़ी की शुरुआत खराब रही. दोनों ने पहले दो प्रयास में आठ-आठ अंक जुटाए और पहला सेट दो अंक से हार गए. राय और रिद्धि दूसरे सेट को जीतकर स्कोर बराबर करने में सफल रहे जब ब्रिटेन की जोड़ी ने सात और आठ अंक के साथ खराब प्रदर्शन किया.
भारतीय जोड़ी ने की वापसी
तीसरे सेट बड़े अंक वाला रहा. राय और रिद्धि ने 40 में से 39 अंक जुटाए लेकिन प्रतिद्वंद्वी जोड़ी ने पूरे 40 अंक जुटाकर बढ़त बना ली. राय और रिद्धि ने इसके बाद दो बार 10 अंक के साथ प्रतिद्वंद्वी जोड़ी पर दबाव बनाया जो गलती कर गई और भारतीय जोड़ी ने बराबरी हासिल कर ली और फिर शूट ऑफ में मैच जीत लिया.
(इनपुट: एजेंसी)
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: दिल्ली और कोलकाता के मैच में एक खूबसूरत लड़की ने लूट ली महफिल, दीवाने हुए लोग
Watch: कोलकाता के खिलाफ 'सुपरमैन' बने कुलदीप यादव, लंबी दौड़ लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच