Watch: नीदरलैंड्स के स्टार खिलाड़ी पर भड़के लियोनल मेसी ऑन-एयर बोल दिया- ‘आगे बढ़ो बेवकूफ’
FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना और नीदरलैंड्स के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. इस मैच में अर्जेंटीना से जीत हासिल की. मैच के बाद अर्जेंटीना के कप्तान कुछ गुस्से में दिखाई दिए.

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में नीदरलैंड्स और अर्जेंनटीना के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में अर्जेंटीना ने नीदरलैंड्स को पेनाल्टी शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. इस मैच में स्पेनिश रेफरी मातेउ लाहोज ने कुल 13 यलो कार्ड बांटे. मैच में दोनों ही टीमों के बीच काफी तनाव देखने को मिला. यह तनाव मैच के बाद भी खत्म नहीं हुआ. मैच खत्म होने के बाद अर्जेंनटीना के कप्तान लियोनल मेसी कुछ गुस्से में दिखाई दिए. मैच बाद इंटरव्यू के दौरान मेसी नीदरलैंड्स के स्टार खिलाड़ी को बेवकूफ कहते हुए दिखाई दिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वेगहॉर्स्ट ने दागे थे दो गोल
83वें मिनट से पहले अर्जेंटीना 2-0 से आगे चल रही थी. लेकिन मैदान पर आए नीदरलैंड्स के स्टार स्ट्राइकर वेगहॉर्स्ट ने दो गोल दाग दिए. अर्जेंटीना ने अपना पहला गोल 35वें मिनट में दाग दिया था. यह गोल नेहुएल मोरिना ने दागा था. इसके बाद मेसी ने भी अपनी टीम के लिए एक गोल किया. लेकिन वेगहॉर्स्ट के बाद दोनों टीमों के बीच माहौल गर्म हुआ. हालांकि अर्जेंटीना ने पेनाल्टी शूटआउट में जीत हासिल की.
आगे बढ़ो बेवकूफ
मेसी ने मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान लियोनल मेसी नीदरलैंड्स के स्टार स्ट्राइकर वेगहॉर्स्ट पर गुस्साते हुए दिखाई दिए. इंटरव्यू के दौरान मेसी को स्पेनिश में कहा, “किसे देख रहे हैं? आगे बढ़ो बेवकूफ.” इसके बाद इंटरव्यू लेने वाले प्रेज़ेंटर ने मेसी को शांत कराने की कोशिश की. सिर्फ नीदरलैंड्स के खिलाड़ी नहीं, बल्कि टीम के हेड कोच से भी मेसी की बहस हुई थी.
QUE MIRAS BOBO JAJAJAJAJAJAJAA BASADO MI CAPITÁN pic.twitter.com/yoFUNu9eCO
— La Scaloneta 🇦🇷 (@LaScaloneta) December 9, 2022
कोच ने छोड़ा पद
मेसी की नीदरलैंड्स के हेड कोच लुइस वान गाल से भी किसी तरह की कुछ बहस हुई थी. इस मामले के बाद लुइस वान गाल ने हेड के पद से हटने का फैसला किया था. गौरलतब है अर्जेंटीना वर्ल्ड कप में एक और कदम आगे बढ़ गई है. अब टीम अपना सेमीफाइनल मैच 14 दिसंबर, बुधवार को क्रोएशिया के खिलाफ खेलेगी. इस मैच जीत हासिल करके अर्जेंटीना फाइनल में पहुंच जाएगी.
ये भी पढ़ें...
Ishan Kishan IND vs BAN: होटल के कमरे में भी प्रैक्टिस करते थे ईशान किशन, कोच ने खोले कई दिलचस्प राज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

