(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिग्गज फुटबॉलर माराडोना की तबीयत बिगड़ी, ब्लड क्लॉट की वजह से होगी ब्रेन सर्जरी
अस्पताल में माराडोना के कई टेस्ट किए गए. एक स्कैन में ब्रेन में ब्लड क्लॉट की बात सामने आई. अर्जेंटीना मीडिया ऐसे कयास लगा रही है कि ये ब्लड क्लॉट माराडोना के सिर में लगी चोट का नतीजा है.
नई दिल्ली: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना के ब्रेन में खून का थक्का (ब्लड क्लॉट) जमने की वजह से उनकी ब्रेन सर्जरी की जाएगी. ये जानकारी उनके निजी डॉक्टर ने दी है. उनके डॉक्टर लियोपोलडो लूकी ने कहा, "मैं उनका ऑपरेशन करूंगा. ये एक रूटीन ऑपरेशन है. वह ठीक हैं." वर्ल्ड कप विजेता 60 साल के माराडोना को सोमवार को सेहत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अस्पताल में माराडोना के कई टेस्ट किए गए. एक स्कैन में ब्रेन में ब्लड क्लॉट की बात सामने आई. अर्जेंटीना मीडिया ऐसे कयास लगा रही है कि ये ब्लड क्लॉट माराडोना के सिर में लगी चोट का नतीजा है.
इससे पहले लूकी ने दावा किया कि माराडोना अच्छा महसूस कर रहे हैं और अस्पताल से जाने के लिए बेचैन हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि माराडोना एनिमिया से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से उनके शरीर में आइरन की कमी हो गई है और डिहाइडरेशन के शिकार भी हुए हैं.
लूकी ने बताया कि इसकी वजह से माराडोना काफी कमज़ोरा और थका हुआ महसूस कर रहे थे. कई टेस्ट करने के बाद पता चला कि उन्हें ब्लड क्लॉट की दिक्कत है. इसी वजह से उन्हें ब्यूनस एयर्स से 60 किलोमटर दूर ला प्लाटा के एक अस्पताल से राजधानी के स्पेशलिस्ट क्लिनिक में ट्रांसफर किया गया.
आपको बता दें कि बीते शु्क्रवार को ही माराडोना ने अपना 60वां जन्मदिन मनाया है. उनके डॉक्टर लूकी ये बात कह चुके हैं कि माराडोना की इस स्थिति के लिए उनकी जीवनशैली काफी हद तक ज़िम्मेदार है. हालांकि इस बीच डॉक्टर ने माराडोना को कोरोना होने की खबरों को भी नकार दिया है.
दरअसल हाल ही में एक बॉडीगार्ड को कोरोना वायरस के लक्षण नज़र आने के बाद माराडोना पिछले हफ्ते दूसरी बार सेल्फ आइसोलेशन में गए थे. हालांकि बाद में उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था. ड्रग और अल्कोहल के आदि रहे माराडोना को हाइ रिस्क मरीज़ के तौर पर देखा जाता है.