Lionel Messi Suspended: लियोनल मेसी को पीएसजी ने किया सस्पेंड, पढ़ें क्या है वजह
Lionel Messi: अर्जेटीना के फुटबॉल विश्व कप विजेता कप्तान लियोनेल मेसी को निलंबित कर दिया गया है. उन्हें उनके क्लब पेरिस सैंट जर्मन ने सस्पेंड किया है.
![Lionel Messi Suspended: लियोनल मेसी को पीएसजी ने किया सस्पेंड, पढ़ें क्या है वजह Argentina footballer Lionel Messi suspended by PSG over unauthorised Saudi Arabia trip Lionel Messi Suspended: लियोनल मेसी को पीएसजी ने किया सस्पेंड, पढ़ें क्या है वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/03/f24ef13f76ad0c0883524c27e0f721e31683085976418366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lionel Messi Suspended: अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर और विश्व विजेता कप्तान लियोनेल मेसी के सस्पेंड कर दिया गया है. उन्हें उनके क्लब पेरिस सैंट जर्मन (PSG) ने सऊदी अरब की अनधिकृत यात्रा करने की वजह से निलंबित किया है. क्लब उन्हें 2 सप्ताह के लिए निलंबित कर सकता है. क्लब का कहना है कि उन्होंने बिना परमीशन लिए सऊदी अरब की यात्रा की. लियोनेल मेसी पिछले सप्ताह सऊदी अरब की यात्रा पर गए थे.
दो सप्ताह का लग सकता है बैन
इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा, 'लियोनेल मेसी पर कई दिनों का प्रतिबंध लगाया जाएगा. जबकि फ्रांस में कई मीडिया संस्थान कह रहे हैं कि उन पर 2 सप्ताह का प्रतिबंध लगाया जाएगा'. सूत्र के मुताबिक, 'इस दौरान मेसी ट्रेनिंग नहीं ले सकते, वह खेल नहीं सकते और उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के चलते उन्हें भुगतान नहीं किया जाएगा'. वहीं एक अन्य सूत्र का कहना है, '7 बार के बैलन डी ओर विजेता पर शायद 15 दिन का बैन लगाया जा सकता है. यह जानते हुए कि क्लब से बढ़कर कोई भी अधिक महत्वपूर्ण नहीं है'.
लोरीएंट के खिलाफ मिली थी हार
लियोनेल मेसी ने साल 2022 में अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई. लियोनेल मेसी अगले महीने 36 साल के हो जाएगंगे. हाल ही में बीते रविवार को उन्होंने पेरिस सैंट जर्मन की तरफ से लीग 1 में लोरिएंट के खिलाफ मैच खेला था. इस मुकाबले में लोरीएंट ने पेरिस सैंट जर्मन को को 3-1 से हराया था. जिसके बाद उन्होंने अपने देश की तरफ से पर्यटन कार्यालय के साथ एक अनुबंध के हिस्से के रूप में प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए सऊदी अरब की यात्रा की. जो उनके क्लब पेरिस सैंट जर्मन को नागवार गुजरी. जिसके चलते क्लब ने उन्हें सस्पेंड करने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)