Argentina's Lionel Messi: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने एक बार फिर बैलोन डिओर अवॉर्ड जीता है. मेसी ने ये अवॉर्ड रिकॉर्ड सातवीं बार अपने नाम किया है. 34 साल के मेसी ने पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और बायर्न म्यूनिख के स्टार रॉबर्ट लेवानडॉस्की को पीछे छोड़ ये अवॉर्ड अपने नाम किया. इससे पहले मेसी ने साल 2009, 2010, 2011, 2012, 2015 और 2019 में बैलोन डिओर अवॉर्ड जीता था. इतनी बार ये अवॉर्ड आजतक किसी दूसरे खिलाड़ी ने नहीं जीता.
मेसी के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सबसे ज्यादा बार बैलोन डिओर अवॉर्ड अपने नाम किया है. रोनाल्डो ने साल 2008, 2013, 2014, 2016, 2017 में ये अवॉर्ड जीता. इसके अलावा जोहान क्रायफ, माइकल प्लातिनी, मार्को वान बास्टन ने 3-3 बार और फ्रेंच बेकेनबाउर, रोनाल्डो नाजारियो, अल्फ्रेडो डी स्टेफनो, केविन कीगन, कार्ल हेन्ज ने 2-2 बार ये अवॉर्ड जीता है.
Ballon d'Or क्या है?
Ballon d'Or अवॉर्ड फ्रांस की फुटबॉल पत्रिका बैलोन डिओर की ओर से दिए जाते हैं. ये अवॉर्ड हर साल क्लब और राष्ट्रीय टीम से सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है. इसकी शुरुआत साल 1956 से हुई थी, जब ये अवॉर्ड पहली बार स्टेनली मैथ्यूज को दिया गया था. इसके बाद से हर साल दिया जा रहा है. तीन साल पहले यानी कि 2018 से महिला फुटबॉलर्स को भी ये अवॉर्ड दिया जाने लगा.
ये भी पढ़ें-
Ind vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत से चूकी टीम इंडिया, 15 साल बाद हुआ ऐसा
Ind vs NZ: क्या टीम इंडिया ने पारी घोषित करने में देरी की? कोच द्रविड़ ने दिया ये जवाब