Watch: अनोखे अंदाज में अपनी टीम के पास ट्रॉफी लेकर आए मेसी, खिलाड़ियों ने ऐसे मनाया वर्ल्ड चैंपियन बनने का जश्न
Argentina vs France: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से शिकस्त दी. यहां अतिरिक्त समय तक मुकाबला 3-3 से बराबरी पर था.
![Watch: अनोखे अंदाज में अपनी टीम के पास ट्रॉफी लेकर आए मेसी, खिलाड़ियों ने ऐसे मनाया वर्ल्ड चैंपियन बनने का जश्न Argentina players winning celebration after beating france in FIFA World Cup 2022 World Champion Argentina ARG vs FRA Watch: अनोखे अंदाज में अपनी टीम के पास ट्रॉफी लेकर आए मेसी, खिलाड़ियों ने ऐसे मनाया वर्ल्ड चैंपियन बनने का जश्न](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/19/1ad02d0432e1bb9cc89fd422e573c91c1671418358437300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Argentina's Winning Celebration: अर्जेंटीना (Argentina) आखिरकार वर्ल्ड चैंपियन बन ही गई. पूरे 36 साल बाद इस टीम के हाथ फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लगी. इतने लंबे इंतजार के बाद वर्ल्ड चैंपियन बनने का जश्न भी बेहद लाजवाब रहा. कप्तान लियोनल मेसी (Lionel Messi) को जब फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी थमाई गई तो वह बेहद अनोखे अंदाज में अपने साथी खिलाड़ियों के पास यह ट्रॉफी लेते हुए आए. खिलाड़ियों का भी रिएक्शन देखने लायक था. जैसे ही उन्होंने अपने साथियों के बीच पहुंचकर ट्रॉफी उठाई तो सभी झूम उठे.
View this post on Instagram
वर्ल्ड कप के पहले मैच में सऊदी अरब के खिलाफ उलटफेर का शिकार होने के बाद अर्जेंटीना ने जिस तरह से वापसी की और बैक टू बैक मैच जीतकर फाइनल तक का सफर तय किया, वह लाजवाब रहा. फाइनल में भी वह पूरे वक्त फ्रांस पर हावी रही. उतार-चढ़ाव से भरे इस मुकाबले में जब अर्जेंटीना ने पेनल्टी शुटआउट में मुकाबला जीता तो खिलाड़ियों का जश्न देखने काबिल था.
View this post on Instagram
अर्जेंटीना के खिलाड़ी मैच जीतने के बाद मैदान पर जमकर झूमे. मेसी, डी मारिया, डिबेला, एग्वेरो समेत अर्जेंटीना के सभी खिलाड़ी अपने फैंस के सामने नाचते गाते रहे. इस दौरान पूरे स्टेडियम में भी अर्जेंटीना के फैंस अपने खिलाड़ियों का साथ देते रहे.
View this post on Instagram
अर्जेंटीना के खिलाड़ियों ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ भी मैदान पर ही इस जीत का जश्न मनाया. इस दौरान खिलाड़ियों की फैमिली भी इस जीत का जश्न मनाने के लिए मैदान पर थी.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)