Fifa World Cup 2018: नहीं चला मेसी का जादू, ड्रॉ हुआ अर्जेंटीना-आइसलैंड का मुकाबला
Fifa World Cup 2018: 2014 के वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार को भूलाकर अर्जेंटीना जीत के साथ अपने सफर की शुरुआत करना चाहेगा.
Fifa World Cup 2018: ग्रुप D के पहले मुकाबले में आज अर्जेंटीना का मुकाबला आइसलैंड से हो रहा है. यह मैच लुजिनकी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में सभी की नज़रें अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी मेसी पर हैं. मेसी के अलावा एंजेल डी मरिया, सर्जियो एग्युरो, गोंजालो हिग्युएन भी इस टीम के अहम सदस्य हैं. वही आइसलैंड के सबसे अहम खिलाड़ी जिल्फि सिगर्डसन हैं. हालांकि घुटने के चोट के चलते उनका पूरे मैच में टिक पाना मुश्किल है.
Argentina vs Iceland Live Updates
- मेसी का जादू नहीं चला. अर्जेंटीन और आइसलैंड के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ रहा. मैच के आखिरी मिनट में मेसी को फ्री किक भी मिला था, लेकिन वह गोल नहीं कर पाए. अर्जेंटीना के लिए वर्ल्ड कप में आगे की राह मुश्किल हो सकती है.
- मैच में अब 30 मिनट का वक्त बाकी है. दोनों टीमें एक-दूसरे पर लगातार दबाव बनाने की कोशिश कर रही है. मेसी की टीम गोल के मिले मौकों को नहीं भुना पा रही है.
- मेसी को पेनल्टी कार्नर मिला था. लेकिन वह उसको गोल में तब्दील नहीं कर पाए.
- पहले हाफ में दोनों टीमों ने 1-1 गोल किया. अभी तक दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला देखने को मिला है. मेसी का इस वर्ल्ड कप गोल का खाता खुलना अभी बाकी है.
-
- आइसलैंड ने भी गोल करके मैच को दोबारा से बराबरी पर ला दिया है. गिल्फी सिगुर्डसन ने आइसलैंड के लिए पहला गोल किया है. दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है.
It took just 23 minutes for #ISL to score their first #WorldCup goal ???? pic.twitter.com/76ZbyoRGBi
— FIFA World Cup ???? (@FIFAWorldCup) June 16, 2018
- अर्जेंटीना ने मैच का पहला गोल कर दिया है. सर्गियो अगुएरो ने अपना वर्ल्ड कप का पहला गोल किया.
- शुरुआती 10 मिनट में दोनों टीमें एक-दूसरे पर दवाब बनाने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि दोनों ही टीमें गोल के लिए मिले मौकों को भुना नहीं पाई.
- अर्जेंटीना और आइसलैंड के बीच मुकाबला शुरू हो गया है. अर्जेंटीना की टीम निली जर्सी में उतर रही है, जबकि आइसलैंड के खिलाड़ियों ने सफेद जर्सी पहनी हैं.
10 minutes until kick-off in Moscow!
Where to watch #ARGISL ???? https://t.co/xliHcxWvEO — FIFA World Cup ???? (@FIFAWorldCup) June 16, 2018
- आइसलैंड के पास टीम में कोई स्टार खिलाड़ी नहीं है, लेकिन एकजुट होकर खेलना टीम की बड़ी ताकत है.
टीमें :
आइसलैंड : गोलकीपर - हेंस थोर हैल्डोरसल, रूनार एलेक्स रनारसन, फ्रेडरिक स्क्राम.
डिफेंडर : कारी अनेर्सोन, एरी फ्रीर स्कुलसन, बिरकिर मार सेवरसन, सेर्वीर इंगी इंगसन, होरोउर मैग्नसन, होल्मर ऑर्न आइजॉल्फसन, रागनार सिगर्डसन.
मिडफील्डर : जोहान बर्ग गुडमंडसन, बिरकिर बजरनासन, अन्र्नर इंगवी ट्रस्टसन, एमिल हॉलफ्रेडसन, जिल्फि सिगर्डसन, ओलाफुर इंगी स्कुलसन, रुरिक गिस्लासन, सैमुअल फ्रिजजोन्सन, एरोन गुनारसन.
फारवर्ड : अल्फ्रेड फिनबोगसन, बोजर्न बर्गमान सिगडार्सन, जॉन दादी बोडवर्सन, अल्बर्ट गुडमंडसन.
अर्जेटीना : गोलकीपर : विल्फ्रेडो काबालेरो, फ्रांको अमार्नी, नाहुएल गुजमान
डिफेंडर : गेब्रिएल मासेडरे, जेवियर माशेरानो, निकोल्स ओटामेंडी, फेडरिको फाजियो, मार्कोस रोजो, निकोल्स टागलियाफिको, क्रिस्टियन एंसाल्डी, मार्कोस अकुना
मिडफील्डर : लुकास बिगलिया, एडुआडरे साल्वियो, एवेर बानेगा, एंजेल डी मारिया, एंजो पेरेज, गियोवानी लो सेल्सो, मैक्सीमिलियानो मेजा.
फॉरवर्ड : लियोनेल मेसी, सर्गियो एगुएरो, गोंजालो हिगुएन और पाउलो डेबाला.