फीफा वर्ल्ड कप जीतने के दावेदारों में से एक मानी जा रही अर्जेंटीना शुरुआती दो मुकाबलों कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई है. इतना ही नहीं टीम पर क्रोएशिया के खिलाफ मिली हार के बाद पहले ही राउंड से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है.


अब अर्जेंटीना के गोलकीपर विल्फ्रेडो कबालेरो ने स्वीकार किया है कि उनकी टीम काफी मुश्किल समय से गुजर रही है. अर्जेंटीना टीम ने क्रोएशिया के खिलाफ विश्व कप में खेले गए मैच में कई गलतियां की और इस कारण 3-0 से हार का सामना भी करना पड़ा.


समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, कबालेरो ने कहा कि वह अपने काम पर ध्यान देना चाते हैं. वह आलोचनाओं का शिकार नहीं बनना चाहते. कबालेरो के मुताबिक बातों से नहीं, बल्कि टीम के लिए मेहनत से जीत हासिल कर माफी मांगना बेहतर होगा.


मानसिक स्थिति के बारे में पूछे जाने पर गोलकीपर कबालेरो ने कहा कि वह पल काफी मुश्किल था और उन्हें इसे निकलने की जरूरत है. अर्जेटीना के 36 साल के गोलकीपर कबालेरो ने 20 जून को खेले गए ग्रुप-डी के मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. इस कारण क्रोएशिया की टीम गोल दागने में सफल रही. आइसलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भी कबालेरो का प्रदर्शन अच्छा नहीं था और इस कारण आइसलैंड जैसी टीम ने अर्जेटीना को 1-1 से ड्रॉ पर रोका था.