नई दिल्ली: क्रिकेट के महानायक कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने खेल से दुनियाभर में खूब नाम कमाया है. एक वक्त था जब पूरे विश्व में लोग उनकी बल्लेबाज़ी के कायल थे. पर अब सचिन का दौर खत्म हो चुका है. वो क्रिकेट के मैदान को अलविदा कह चुके हैं. सचिन के क्रिकेट छोड़ने के बाद अब उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर अपने खेल से लोगों का ध्यान खींच रहे हैं.


मुंबई टी-20 के दूसरे सीज़न में आकाश टाइगर्स MWS की टीम की तरफ से अर्जुन तेंदुलकर ने बीते रोज़ ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन किया. उन्होंने तीन विकेट झटकने के साथ-साथ दूसरी पारी में 28 रनों का अहम योगदान भी दिया.


 





आपको बता दें कि पहली पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नॉर्थ मुंबई पैंथर्स ने छह विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए. पैंथर्स को मैच से पहले ही बड़ा झटका तब लगा जब उनके कप्तान पृथ्वी शॉ चोट के चलते मैच से बाहर हो गए. मुकाबले में पैंथर्स की कप्तानी कर रहे विक्रांत ऑती ने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने 37 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. उनके अलावा अपना पहला मैच खेल रहे विशाल धगांवकर ने भी 26 गेंदों पर 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली.


आकाश टाइगर्स MWS को जीत के लिए 170 रनों की दरकार थी. आकाश टाइगर्स की ओर से शम्स मुलानी ने 31 गेंदों पर 4 छक्के और तीन चौके की मदद से नाबाद 60 रनों का पारी खेली. उनके अलावा अर्जुन तेंदुलकर ने 24 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 28 रन बनाए. आकाश टाइगर्स ने इस मैच को चार गेंद पहले ही छह विकेटों से जीत लिया.