न्यूज़ीलैंड से मैच के पहले अर्जुन तेंदुलकर ने कराई विराट-शिखर को गेंदबाज़ी
एक आमंत्रण टूर्नामेंट के लिये मुंबई अंडर-19 टीम में चुने गये अर्जुन बायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह पहला अवसर नहीं है जबकि अर्जुन ने भारतीय टीम के लिये नेट्स पर गेंदबाजी की. इससे पहले वह इंग्लैंड में आईसीसी महिला विश्व कप फाइनल से पहले लाड्र्स पर भारतीय महिला टीम के लिये भी नेट्स पर गेंदबाजी कर चुके हैं.
अर्जुन ने पहले बायें हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन और फिर कोहली के लिये गेंदबाजी की. उन्होंने अजिंक्य रहाणे और मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव के लिये भी गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने गेंदबाज़ी की बारीकियां सीखने के लिए भरत अरूण से भी बात की.
भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने भी उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखा. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला से पहले भारतीय टीम ने शाम चार बजकर 15 मिनट पर जब अभ्यास शुरू किया तो 18 वर्षीय अर्जुन ने तुरंत ही गेंद संभाल ली थी.
सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन ने बीते दिन वानखेड़ें में विराट कोहली और भारतीय टीम के उनके साथियों के लिये नेट्स पर गेंदबाजी की और इस दौरान वानखेड़े स्टेडियम में सभी की निगाह उन पर टिकी रही.
कहते हैं कि पूत के पग पालने में ही दिख जाते हैं, ऐसा ही कुछ है क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ. जो इन दोनों अपने क्रिकेटिंग कौशन से छाए हुए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -