मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने रविवार को मुंबई के 73वें पुलिस आमंत्रण शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने फॉम को जारी रखा और शानदार मैच खेला. अर्जुन ने  दूसरे दौर के मैच में 31 गेंद में नाबाद 77 रन की पारी खेली और 41 रन देकर तीन विकेट झटके जिसकी बदौलत एमआईजी क्रिकेट क्लब ने इस्लाम जिमखाना को 194 रन से करारी शिकस्त दी. ये टूर्नामेंट मुंबई क्रिकेट संघ ने आयोजित कराया है, और कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के बाद शहर में पहली क्रिकेट प्रतियोगिता को आयोजित किया गया. वहीं लगातार दूसरे दिन अर्जुन ने अपने रेड हॉट अंदाज में मैच खेला.

अर्जुन अपने ऑन-फील्ड प्रदर्शन से सुर्खियों में आ गए हैं. रविवार को अर्जुन ने 31 गेंदों पर 77 रन बनाए और 3 विकेट भी झटके हैं. वहीं  ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि वो सही समय पर अपने फॉर्म में नजर आये. दरअसल, 18 फरवरी को आईपीएल 2021 के लिए नीलामी होनी है, इस लिये उम्मीद की जा रही है कि उनके अच्छे फॉर्म को देखते हुए नीलामी में उन पर भी विचार किया जाएगा. वैसे संभावनाएं तो ये भी जताई जा रही हैं कि मुंबई इंडियंस उनके लिए बोली लगा सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि अर्जुन को क्रिकेट गुर इन्हीं ने सिखाये हैं.

अर्जुन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को जीत कर क्रिकेट की शुरुआत की थी. वहीं कई टूर्नामेंट में उनको निराशा का सामना भी करना पड़ता था. जबकि विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम चयन से पहले अर्जुन को प्रैक्टिस के दौरान काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब MIG मैच से उन्होंने शानदार कमबैक किया है, जिससे उनके आईपीएल के अवसरों पर असर पड़ने की संभावना नहीं है.

 इन्हें भी पढ़ें


IND Vs ENG Live Score Updates: जीत के और करीब पहुंचा इंडिया, अश्विन ने लॉरेंस को पवेलियन भेजा


IPL 14: नीलामी से पहले किंग्स इलेवन पंजाब में हुआ बड़ा बदलाव, अब इस नाम से जानी जाएगी टीम