Neeraj Chopra को लेकर Arshad Nadeem के कोच ने जाहिर की ख्वाहिश, बताया क्यों लाहौर में चाहते हैं मुकाबला
Neeraj Chopra CWG 2022: पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम के कोच नीरज चोपड़ा को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वे नीरज को इस्लामाबाद में जेवलिन थ्रो करते हुए देखना चाहते हैं.
Neeraj Chopra Arshad Nadeem Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का समापन हो चुका है. इसमें पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता. अरशद ने जेवलिन का एक रिकॉर्ड भी तोड़ा. उनके कोच सैयद हुसैन बुखारी ने हाल ही में नीरज चोपड़ा को लेकर बयान दिया है. बुखारी ने कहा कि वे नीरज और अरशद को इस्लामाबाद या लाहौर में एक-दूसरे को चुनौती देते हुए देखना चाहते हैं.
'इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक अरशद के कोच बुखारी ने कहा, ''अरशद की ट्रेनिंग अधिकतर समय इस्लामाबाद के जिन्ना स्टेडियम में होती है. मैं चाहूंगा कि अरशद और नीरज लाहौर या इस्लामाबाद में एक-दूसरे को चुनौती देते हुए दिखाई दें. नीरज भी हमारे बेटे की तरह है. मैं बतौर पाकिस्तानी यह वादा करता हूं कि अगर नीरज जीतेंगे तो उन पर हम उसी तरह प्यार बरसाएंगे जैसे मिल्खा सिंह जी पर बरसाया था.''
गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा चोट की वजह से कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हिस्सा नहीं ले पाए थे. वे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दौरान चोटिल हुए थे. वहीं पाकिस्तान के अरशद ने इसमें गोल्ड जीता. अरशद ने 90.18 मीटर की दूर तक भाला फेंका था. वे 90 मीटर क्रॉस करने पहले पहले साउथ एशियन जेवलिन थ्रोअर बन गए हैं. अरशद और पाकिस्तान के लिए यह रिकॉर्ड बेहद खास है.
गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने 22 गोल्ड मेडल जीते. इसके साथ-साथ 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल भी जीते. टीम इंडिया मेडल टैली में चौथे स्थान पर रही. जबकि ऑस्ट्रेलिया इस मामले में टॉप पर रहा. उशने 67 गोल्ड और 57 सिल्वर मेडल जीते. इंग्लैंड मेडल टैली में दूसरे और कनाडा तीसरे नंबर पर रहा.
यह भी पढ़ें : CWG 2022: एथलेटिक्स में भारतीय खिलाड़ियों ने जगाई उम्मीद, बर्मिंघम में 8 पदक जीतकर बनाए कई रिकॉर्ड
Virat Kohli के रिकॉर्ड की बराबरी करने से महज एक कदम दूर रोहित, टॉप पर हैं धोनी