Arshad Nadeem Net Worth: पाकिस्तान के भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम पिछले कई दिनों से चर्चा में हैं. दरअसल, अरशद नदीम ने 2024 पेरिस ओलंपिक में भारत के नीरज चोपड़ा से अच्छा प्रदर्शन किया. नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंक कर ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता. वहीं पिछले ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा सिल्वर मेडल जीते. इसके बाद से अरशद लगातार सुर्खियों में हैं. 


गोल्ड मेडल जीतने के बाद से अरशद नदीम को लगातार इनाम के तौर पर करोड़ों रुपये मिल रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गोल्ड मेडल जीतने से पहले अरशद नदीम की कुल संपत्ति सिर्फ 80 लाख थी. ऐसा दावा कई मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया है. रिपोर्ट की मानें तो अरशद नदीम के पास पेरिस ओलंपिक से पहले सिर्फ एक सुजुकी की कार थी और महज 80 लाख की संपत्ति थी. हालांकि, अब वह मालामाल हो गए हैं. 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अरशद नदीम को पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर प्राइज मनी के तौर पर 50 हजार डॉलर मिले. भारतीय रुपये में यह करीब 42 लाख रुपये हुए. वहीं पाकिस्तानी रुपये में यह 1 करोड़ 40 लाख हुआ. इसके अलावा पंजाब सरकार ने अरशद को पाकिस्तानी 10 करोड़ देने का एलान किया है. इसके अलावा पंजाब के राज्यपाल सरदार सलीम हैदर खान उन्हें अलग से 20 लाख पाकिस्तानी रुपये देने वाले हैं. सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री और कराची के मेयर मिलकर उन्हें 5 करोड़ पाकिस्तानी रुपये और सिंध के राज्यपाल कामरान टेसोरी उन्हें अलग से 10 लाख रुपये देंगे. 


एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद कुल मिलाकर अरशद नदीम को 15 करोड़ 40 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिलेंगे. इसके अलावा उनके ससुर ने एक भैंस और एक बिजनेसमैन ने एक आल्टो कार देने का भी वादा किया है. 


जानें अरशद नदीम के बारे में? 


पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाले अरशद नदीम का जन्म पाकिस्तान के पंजाब के मियां चन्नू में एक पंजाबी परिवार में हुआ था. वह कुल आठ भाई-बहन हैं. अरशद एक मुस्लिम हैं, जो पाकिस्तानी पंजाबी हैं. अरशद ने 2015 से जेवलिन थ्रो की स्पर्धाओं में हिस्सा लेना शुरू किया था. फरवरी 2016 में अरशद नदीम ने गुवाहाटी में साउथ एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. टोक्यो ओलंपिक में अरशद नदीम मेडल नहीं जीत पाए थे. वह फाइनल में जरूर पहुंचे थे, लेकिन पांचवें नंबर पर रहे थे.