Arshad Nadeem Pakistan: पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम कई बार शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने पाकिस्तान को भाला फेंक में कई बार मेडल दिलाया है. अरशद और भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा के बीच अच्छी दोस्ती भी है. नीरज इसको लेकर बात कर चुके हैं. लेकिन नीरज के दोस्त अरशद मुश्किल का सामना कर रहे हैं. वे पिछले 7-8 सालों से एक ही जेवलिन का इस्तेमाल कर रहे हैं. पाकिस्तान उन्हें नया जेवलिन नहीं दिला पा रहा है. इसका हाल ही में खुलासा हुआ है.
अरशद ने हाल ही में पाकिस्तान के नेशनल फेडरेशन के खराब हालात पर बात की. इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक अरशद ने कहा, ''अब ऐसी स्थिति आ गई है जेवलिन खराब हो गया है. मैंने नेशनल फेडरेशन और कोच से पेरिस ओलंपिक से पहले इसको लेकर व्यवस्था करने के लिए कहा है. मैंने जब 2015 में इंटरनेशनल इवेंट्स में हिस्सा लेना शुरू किया था, तब यह एक जेवलिन मिला था. वही अभी तक चल रहा है. इंटरनेशनल एथलीट को ओलंपिक गेम्स में मेडल जीतने के लिए प्रॉपर इक्विपमेंट की जरूरत होती है. इसके साथ अच्छी ट्रेनिंग भी चाहिए होती है.''
अगर अरशद के अब तक के करियर को देखें तो वह शानदार रहा है. उन्होंने हाल ही में कोहनी की सर्जरी करवाई है. अरशद वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं. वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीता था. जकार्ता में एशियन गेम्स 2018 का आयोजन हुआ था. अरशद ने इसमें ब्रॉन्ज मेडल जीता था. वे साउथ एशियन गेम्स में भी मेडल जीत चुके हैं.
अरशद नदीम ने नीरज चोपड़ा को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि नीरज और मेरे बीच काफी अच्छा कॉम्पटीशन है. हम दोनों एक दूसरे का सम्मान भी करते हैं. जब हम बात करते हैं, तो बस इस बात से खुश होते हैं कि हम दोनों उस में आगे आए हैं. यहां आमतौर पर यूरोपीय लोगों का दबदबा रहता है.
यह भी पढ़ें : NZ vs AUS: केन विलियमसन और टिम साउदी ने एक साथ जड़ा 'शतक', खास मौके पर बच्चों संग आए नज़र