नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का आज 66 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता अरुण जेटली का राजनीति के साथ क्रिकेट की दुनिया से भी खास रिश्ता रहा. अरुण जेटली एक दशक से ज्यादा समय तक दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA)के अध्यक्ष रहे थे. वे 1999 से 2012 तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे.
अरुण जेटली के निधन पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, मोहम्मद कैफ, वीवीएस लक्ष्मण, हर्षा भोगले समेत बीसीसीआई ने भी श्रद्धांजलि दी है.
पूर्व सलामी बल्लेबाज और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए कहा, "पिता आपको बोलना सिखाते हैं लेकिन पिता तुल्य व्यक्ति आपको बातचीत करना सिखाता है. पिता आपको बोलना सिखाता है लेकिन पिता तुल्य व्यक्ति आपको आगे बढ़ना सिखाता है. पिता आपको नाम देता है लेकिन पिता तुल्य व्यक्ति आपको पहचान देता है. मेरे पिता तुल्य अरूण जेटली जी के निधन से मेरा एक हिस्सा उनके साथ चला गया."
पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए कहा, "अरुण जेटली जी के निधन का बहुत दुख है. सार्वजनिक जीवन में बहुत सेवा करने के अलावा, उन्होंने दिल्ली के कई खिलाड़ियों के लिए बड़ी भूमिका निभाई, जिन्हें भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला. एक समय था जब दिल्ली के कई खिलाड़ियों को उच्चतम स्तर पर मौका नहीं मिला था, लेकिन डीडीसीए में उनके नेतृत्व में मेरे सहित कई खिलाड़ियों को भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. उन्होंने खिलाड़ियों की जरूरतों को सुना और समस्या को हल किया. निजी तौर पर उनके साथ एक बहुत ही खूबसूरत रिश्ता साझा किया."
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अरुण जेटली के निधन पर ट्वीट करते हुए कहा, "अरुण जेटली जी के निधन के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं. वह वास्तव में एक अच्छे इंसान थे, हमेशा दूसरों की मदद करने को तैयार रहते थे. 2006 में जब मेरे पिता निधन हो गया तब उन्होंने अपने किमती समय में अपनी संवेदना व्यक्त की थी. उनकी आत्मा को शांति मिले"
भारतीय क्रिकेट कंट्रेल बोर्ड ने अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "दुख की घड़ी में बीसीसीआई ने जेटली परिवार के दर्द और दुख को समझता है किया और दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करता है."
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने ट्विटर पर लिखा, "अरुण जेटली जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. शांति !"
मोदी सरकार के 'संकटमोचक' थे जेटली, हर सवाल का ठोस दलीलों के साथ देते थे जवाब, देखिए वीडियो