एक्सप्लोरर
Advertisement
21 साल बाद दक्षिण अफ्रीका में किसी भारतीय कप्तान ने जमाया शतक
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 21वां शतक पूरा कर लिया है.
नई दिल्ली/सेंचुरियन: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 21वां शतक पूरा कर लिया है.
इस शतक के साथ ही विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर के बाद दक्षिण अफ्रीका में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. सचिन तेंदुलकर ने आज से 21 साल पहले यहां पर टेस्ट शतक बनाया था. लेकिन उसके बाद से किसी भी दौरे पर धोनी से लेकर द्रविड़ तक और कोई भी भारतीय कप्तान शतक नहीं जमा सका.
टेस्ट क्रिकेट में 21वां शतक जमाने के साथ ही विराट कोहली ने डेविड वॉर्नर, हार्वी, गैरी कर्स्टन, एंड्र्यू स्ट्राउस, एबी डीविलियर्स और डेविड बोन की बराबरी कर ली है. हालांकि इनमें से अब सिर्फ वार्नर और एबी डीविलियर्स ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रीय हैं. विराट ने इस मकाम तक पहुंचने में सबसे कम पारियां खेलीं.
हालांकि टेस्ट के तीसरे दिन की शुरूआत बेहद खास नहीं रही. भारतीय कप्तान का शतक पूरा करने के साथ ही हार्दिक पांड्या एक खराब रन लेने की कोशिश में रन-आउट हो गए. आखिरी अपडेट मिलने तक भारतीय टीम इंग्लैंड की टीम से 100 से कम रनों से पीछे है.
विराट कोहली ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 54 के बेहतरीन औसत से पांच हज़ार से अधिक रन बनाए हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement
राहुल त्रिवेदीनेता, बीजेपी
Opinion