Exclusive: सौरव गांगुली ने एबीपी न्यूज से कहा- 'Coronavirus से IPL कार्यक्रम में अभी तक कोई बदलाव नहीं'
Coronavirus की वजह से दुनिया के कई अहम स्पोर्ट्स इवेंट्स को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में आईपीएल पर भी ये खतरा मंडरा रहा था लेकिन अब सौरव गांगुली ने एबीपी न्यूज से इस बात की पुष्टि कर दी है कि, 'अभी तक आईपीएल के कार्यक्राम में कोई बदलाव नहीं किया गया है'
नई दिल्ली: Coronavirus के डर को देखते हुए ये कहा जा रहा था कि इस साल के आईपीएल सीजन 13 को रद्द किया जा सकता है लेकिन अब बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि आईपीएल के कार्यक्रम में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किए गए हैं. ऐसे में रद्द होने के आसार बेहद कम हैं. सौरव ने एबीपी न्यूज से इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि आईपीएल कार्यक्रम में अभी तक कोई बदलाव नहीं किए गए हैं.
आपको बता दें महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मांग की है की भीड़ भाड़ की वजह से आईपीएल मैच के दौरान कोरोना वायरस तेजी से फैल सकता है इसलिए आईपीएल की तारीखों को आगे बढ़ा देना चाहिए आपको बता दें आईपीएल टूर्नामेंट का पहला मैच 29 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होना है जबकि आखिरी मैच यानी कि फाइनल मैच 24 मई को होना है.
बीसीसीआई सूत्रों की मानें तो आईपीएल की तारीख आगे पीछे करना मुश्किल क्योंकि क्रिकेट का इंटरनेशनल कैलेंडर रोककर आईपीएल की तारीखों का एलान होता है फ़िलहाल आईपीएल की तारीख आगे पीछे करने का सवाल नहीं उठता है कोरोना वायरस की वजह से अगर हालात बिगड़ते हैं तो आईपीएल रद्द किया जा सकता है.
इस बार का आईपीएल सीजन 13, 29 मार्च से शुरू होगा जहां उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने होगी.
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है और इससे सबसे अधिक चीन प्रभावित है. चीन में 3000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और यहां 80 हजार से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं. वहीं भारत में कोरोना वायरस के अब तक 41 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.