इंग्लैंड जीतेगा एशेज सीरीज, इस पूर्व महान क्रिकेटर ने कर दी भविष्यवाणी
एशेज श्रृंखला में कौन सी टीम जीतेगी इसको लेकर वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है कि विश्व चैम्पियन इंग्लैंड आगामी एशेज श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को हरायेगी.
लंदन: वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने अनुमान लगाया है कि विश्व चैम्पियन इंग्लैंड आगामी एशेज श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को हरायेगी. लारा ने कहा कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट सबसे ज्यादा रन बनायेंगे और तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स सबसे ज्यादा विकेट लेंगे.
लारा ने ट्वीट किया ,‘‘एशेज 2019 के लिये मेरा अनुमान है कि इंग्लैंड जीतेगा. सबसे ज्यादा रन जो रूट और सबसे ज्यादा विकेट क्रिस वोक्स.’’पहले एशेज टेस्ट के शुरूआती दिन स्टीव स्मिथ ने शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को संकट से निकाला. इंग्लैंड के लिये स्टुअर्ट ब्राड ने पांच और वोक्स ने तीन विकेट लिये.
My Predictions for the Ashes @icc
🔶 Ashes 2019 Winners: #england Most Runs: @root66 Most Wickets: @chriswoakes#ashes #lovecricket #cricket #icc #engvsaus #testcricket pic.twitter.com/8AB4W0nHmj — Brian Lara (@BrianLara) August 1, 2019
बता दें कि वर्तमान में 'एशेज अर्न' ऑस्ट्रेलिया के कब्जे में है. उसने साल 2017 में अपनी धरती पर खेले गए एशेज सीरीज में मेहमान इंग्लैंड को 4-0 से हराकर 'एशेज अर्न' अपने पास रखा था. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 70 बार एशेज सीरीज खेली जा चुकी है. इंग्लैंड ने 32 तो ऑस्ट्रेलिया ने 33 बार एशेज सीरीज जीतने में कामयाबी पाई है. एशेज सीरीज में आज तक कुल 346 मैच खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 144 और इंग्लैंड ने 108 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और 94 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. एशेज सीरीज की विजेता टीम को ट्रॉफी के अलावा एक 'अर्न' जिसे हिंदी में 'कलश' कहते हैं, भी दिया जाता है.
यह भी देखें