AUS vs ENG: एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड ने तीसरे दिन के अंत तक मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. डेनले (94) और बेन स्टोक्स (67) के अर्धशतकों की मदद से इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया पर 382 रनों की विशाल बढ़त बना ली है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट खोकर 313 रन बना लिए.


पहली पारी में 294 रन बनाने वाली मेजबान इंग्लैंड की टीम ने आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 225 रनों पर ढेर कर दिया था. इंग्लैंड दूसरी पारी में 69 रनों के साथ उतरी थी. इंग्लैंड को तीसरे सेशन की शुरुआत में ही स्टोक्स को 214 के स्कोर पर खो दिया. स्टोक्स ने 115 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए. उन्होंने अपने करियर का 19वां अर्धशतक जमाया और डेलने के साथ तीसरे विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की.


इंग्लैंड की स्थिति मजबूत


स्टोक्स के आउट होने के बाद डेनले भी आउट होकर करियर के अपने पहले शतक से चूक गए. उन्होंने 206 गेंदों की शानदार पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया. डेनले ने अपने करियर का चौथा अर्धशतक लगाया. स्टोक्स और डेनले के आउट होने के बाद इंग्लैंड ने 249 के स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो (14), 279 के स्कोर पर सैम कुरेन (17), 305 के स्कोर पर क्रिस वोक्स (6) और इसी स्कोर पर जोस बटलर (47) के रूप में अपना आठवां विकेट खोया. बटलर ने 63 गेंदों पर छह चौके लगाए.


जोफरा आर्चर छह गेंदों पर तीन और जैक लीच 17 गेंदों पर पांच रन बनाकर नाबाद लौटे. आस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लॉयन ने अब तक तीन, पीटर सिडल और मिशेल मार्श ने दो-दो जबकि पैट कमिंस ने एक विकेट अपने नाम किया है.


सीरीज में 2-1 से आगे है ऑस्ट्रेलिया


वहीं एशेज सीरीज की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट जीतकर एशेज सीरीज बचाने में कामयाब रही है. अगर ऑस्ट्रेलिया आखिरी टेस्ट भी जीतने में कामयाब हो जाती है तो 18 साल बाद इंग्लैंड की धरती पर एशेज सीरीज अपने नाम करेगी.