ENG vs AUS: इंग्लैंड ने द ओवल मैदान पर जारी एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच आस्ट्रेलिया के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा है. अगर ऑस्ट्रेलिया इस लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब हो जाती है तो वह 18 साल बाद इंग्लैंड की धरती पर एशेज अपने नाम करेगी. वहीं इंग्लैंड इस मैच को जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्म करना चाहेगी.
अपनी पहली पारी में इंग्लैंड ने 294 रन बनाए थे. इंग्लैंड ने जोफ्रा आर्चर (62-6) की शानदार गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया की पहली पारी 225 रनों पर सीमित कर दी थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने 80 रन की पारी खेली थी.
इसके बाद इंग्लैंड ने जो डेनले (94) और बेन स्टोक्स (67) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत अपनी दूसरी पारी में 329 रन बनाए और मेहमान टीम के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा. आस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में नेथन लॉयन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए जबकि पैट कमिंस, पीटर सिडल और मिशेल मार्श को दो-दो सफलता मिली. आस्ट्रेलिया के 399 रन आज के बाकी बचे 85.3 तथा अंतिम दिन के 90 ओवरों में बनाने हैं.
सीरीज में 2-1 से आगे है ऑस्ट्रेलिया
वहीं एशेज सीरीज की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट जीतकर एशेज सीरीज बचाने में कामयाब रही है. अगर ऑस्ट्रेलिया आखिरी टेस्ट भी जीतने में कामयाब हो जाती है तो 18 साल बाद इंग्लैंड की धरती पर एशेज सीरीज अपने नाम करेगी. स्मिथ के पास भी इस सीरीज में इतिहास रचने का मौका है. स्मिथ 6 पारियों में 700 से ज्यादा रन बना चुके हैं.
ENG vs AUS: मजबूत स्थिति में मेजबान इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया पर 382 रन की बढ़त बनाई
एशेज सीरीज: स्मिथ ने डाइव लगाते हुए पकड़ा शानदार कैच, वीडियो वायरल