एक्सप्लोरर
Advertisement
WATCH: एशेज़ में लगा ऐसा छक्का जिसे देखकर 'दंग' रह जाएंगे आप
आठवीं बार टीम में वापसी कर रहे शॉन मार्श ने मुश्किल परिस्थितियों में शतक जड़कर वापसी का शानदार जश्न मनाया. मार्श की शतकीय पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में मजबूत स्कोर खड़ा किया और दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले इंग्लैंड को पहला झटका भी दे दिया.
नई दिल्ली/एडिलेड: आठवीं बार टीम में वापसी कर रहे शॉन मार्श ने मुश्किल परिस्थितियों में शतक जड़कर वापसी का शानदार जश्न मनाया. मार्श की शतकीय पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में मजबूत स्कोर खड़ा किया और दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले इंग्लैंड को पहला झटका भी दे दिया.
मार्श ने नाबाद 126 रन बनाये जो उनके टेस्ट करियर का पांचवां शतक है. उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन (57) के साथ छठे विकेट के लिए 85 और नौवें नंबर के बल्लेबाज पैट कमिन्स (44) के साथ आठवें विकेट के लिये 99 रन की साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया ने एशेज के पहले डे-नाइट मैच में अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 442 रन बनाकर समाप्त घोषित की.
लेकिन मार्श की इस पारी में एक ऐसा शॉट सामने आया जिसे एशेज़ के दूसरे टेस्ट का अब तक का सर्वश्रेष्ठ शॉट माना जाए तो गलत नहीं होगा. मार्श ने तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर पारी के 149वें ओवर में सीधे बल्ले से गेंदबाज़ के सिर के ऊपर से हवाई छक्का लग दिया. ये शॉट देखने में इतना खूबसूरत था जिसे देखकर बार-बार देखने को मन करे. मार्श के बल्ले से निकला ये छक्का इतना विशाल था कि गेंद स्टैंड्स में बहुत पीछे जाकर गिरी.
Unreal! #Ashes #ohwhatafeeling @Toyota_Aus pic.twitter.com/xYiXXYdOfV
— cricket.com.au (@CricketAus) December 3, 2017
शॉन मार्श की इस आतिशी पारी की मदद से ही ऑस्ट्रेलिया ने विशाल स्कोर बनाया.
इसके जवाब में इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और बारिश के कारण जब दिन का खेल रोका गया तब उसने एक विकेट पर 29 रन बनाये थे. मिशेल स्टार्क ने मार्क स्टोनमैन (18) को पगबाधा आउट करके ऑस्ट्रेलिया को यह सफलता दिलायी. स्टोनमैन ने रेफरल भी लिया लेकिन इससे भी मैदानी अंपायर का फैसला नहीं बदला. आखिरी अपडेट मिलने तक आज खेल के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम ने जेम्स विन्स के रूप में दूसरा विकेट भी गंवा दिया है.
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई पारी का आकर्षण मार्श की धैर्यपूर्ण शतकीय पारी रही. उन्होंने 328 मिनट में 213 गेंदों का सामना करके अपना शतक पूरा किया. उन्होंने अपनी नाबाद पारी में कुल 231 गेंदें खेली तथा 15 चौके और एक छक्का लगाया.
कमिन्स ने भी अपने जज्बे का अच्छा नमूना पेश किया. उन्होंने 37वीं गेंद पर अपना खाता खोला लेकिन इसके बाद कुछ अच्छे शॉट लगाये और अपने टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया. कमिन्स ने अपनी 90 गेंद की पारी में सात चौके लगाए. जब ऑस्ट्रेलिया पारी समाप्ति की घोषणा की तब मार्श के साथ नाथन लियोन दस रन पर खेल रहे थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion