भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने कहा कि युवा ऋषभ पंत नेशनल टीम में पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी के सबसे उपयुक्त विकल्प हैं, क्योंकि यह बाएं हाथ का बल्लेबाज दाएं हाथ के बल्लेबाजों से भरे मध्य क्रम में टीम को अच्छा संतुलन प्रदान करेगा. पंत आईपीएल-13 में शानदार फॉर्म में हैं. दिल्ली कैपिटल्स का यह बल्लेबाज पांच मैचों में 171 रन बना चुका है.
बांगर ने स्टार स्पोर्टस के शो पर कहा, "जहां तक विकेटकीपिंग की बात है, तो मुझे लगता है कि पंत सही होंगे. मैं इसलिए कह रहा हूं कि उन्होंने जिस तरह से आईपीएल की शुरुआत की है वो अच्छी है और मुझे लगता है कि भारत के पास एक एक बाएं हाथ के बल्लेबाज का विकल्प होना चाहिए. खासकर तब जब टीम का मध्य क्रम दाएं हाथ के बल्लेबाजों से भरा हो, क्योंकि इससे सुंतलन बनाने में मदद मिलेगी."
पूर्व तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा ने भी बांगर की इस बात पर उनका साथ दिया. नेहरा का भी मानना है कि टीम इंडिया को ऋषभ पंत के साथ जाना चाहिए. उन्होंने कहा, "मैं बांगर से पूरी तरह से सहमत हूं. मुझे लगता है कि टीम को पंत के साथ ही जाना चाहिए. पंत को समर्थन मिलना चाहिए. जब इंटरनेशनल क्रिकेट की बात आती है तो हर खिलाड़ी को समर्थन की जरूरत होती है."
गौरतलब है कि पिछले साल 2019 विश्व कप में भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने वाले एमएस धोनी ने इसी साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्याय ले लिया है.
टेस्ट क्रिकेट में शानदार रहा है पंत का प्रदर्शन
23 साल के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत का टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है. 13 टेस्ट मैचों में पंत ने 38.76 की औसत से 814 रन बनाए हैं. इसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं.
हालांकि, लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में अब तक वह उम्मीद के प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. 16 वनडे मैचों में पंत ने सिर्फ 26.71 की औसत से 374 रन बनाए हैं. वहीं 27 टी20 मैचों में उनके नाम 20.5 की औसत से 410 रन हैं.