कहीं बिना मैदान पर उतरे ही ना हो जाए आशीष नेहरा की विदाई!
नेहरा ने अपने 18 साल लंबे करियर में 17 टेस्ट, 120 वनडे और 26 टी20 मैच खेले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआशीष नेहरा ने साल 1999 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया, तब से लेकर अब तक वो टीम इंडिया के साथ रहे. हालांकि चोटों की वजह से उनके करियर में कई उतार-चढ़ाव भी देखे गए.
बीते दिन टीम चयन के बाद प्रमुख चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा कि 'प्लेइंग इलेवन का चयन टीम मैनेजमेंट के फैसले का हिस्सा है और नेहरा दिल्ली के इस टी20 मैच में खेलेंगे या नहीं, यह पूरी तरह के टीम मैनेजमेंट का फैसला होगा. हम चयनकर्ता इस बारे में कोई आश्वासन नहीं दे सकते.'
लेकिन टीम में चुने जाने के बावजूद इस बात पर संशय बना हुआ है कि आशीष नेहरा अपने करियर के आखिरी मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं.
आशीष नेहरा ने सीरीज़ से पहले ही ये ऐलान कर दिया था कि दिल्ली में 1 नवंबर को खेला जाने वाला पहला टी20 मुकाबला उनके करियर का आखिरी मैच होगा, जिसके बाद वो किकेट जगत को अलविदा कह देंगे.
इस टीम में युवा श्रेयर अय्यर और मोहम्मद सिराज़ का मौका मिला है, वहीं अनुभवी गेंदबाज़ आशीष नेहरा का चयन भी अपने करियर की आखिरी सीरीज़ के लिए हुआ है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान कर दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -