भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग अपने मजेदार ट्वीट्स के लिए जाने जाते हैं. अभी हाल ही में सहवाग ने पाकिस्तान के पत्रकार को उनके गलत ट्वीट के लिए ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया है. इस पाकिस्तानी पत्रकार का नाम जैम हामिद है पिछले दिनों इन्होंने पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम को राष्ट्रमंडल खेल में गोल्ड जीतने पर बधाई देते हुए एक ट्वीट किया. इसी ट्वीट में उन्होंने गलती करते हुए भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा की जगह भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को जैवलिन थ्रोअर बताकर उनकी तुलना अरशद नदीम से कर दी. इस ट्वीट के बाद जैद को भारत में जमकर ट्रोल किया गया. उनका ट्विटर अकाउंट भी भारत में सस्पेंड कर दिया गया है.


नीरज चोपड़ा के जगह लिखा था आशीष नेहरा का नाम
पाकिस्तानी पत्रकार जैद हामिद ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि, और जो बात इस जीत को और भी मधुर बनाती है वह यह है कि इस पाकिस्तानी एथलीट ने भारतीय भाला फेंक के हीरो आशीष नेहरा को तबाह कर दिया. पिछले मुकाबले में आशीष ने अरशद को हराया था. कितना प्यारा बदला है.  






सहवाग ने किया जमकर ट्रोल
पाकिस्तानी पत्रकार जैम हामिद की इस गलती के बाद सहवाग ने उन्हें ट्रोल करने में बिल्कुल देर नहीं की. उन्होंने इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि  चिचा, आशीष नेहरा अभी यूके के प्रधानमंत्री चुनावों की तैयारी कर रहे हैं. चिल करिए. सहवाग के बाद जैम हामिद को भारत में जमकर ट्रोल किया गया. आपको बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 90.18 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. उन्होंने भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था. दरअसल, नीरज का रिकॉर्ड 89.94 मीटर भाला फेंकने का है.


यह भी पढ़ें:


IPL की आलोचना करने वालों पर बरसे Sunil Gavaskar, कहा- आप अपने क्रिकेट पर ध्यान दें, यहां दखल ना दें


Virat Kohli: सामने हो पाकिस्तान तो विराट कोहली बन जाते हैं तूफान, सदी में एक बार पैदा होता है ऐसा बल्लेबाज