नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने विवादों में घिरे आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर का समर्थन करते हुए कहा कि ‘‘दुनिया सिर्फ आपको रूलाना चाहती है, एक बार आप रो दिये तो वे संतुष्ट हो जायेंगे और इसके बाद खुश रहेंगे.’’

अश्विन ने उम्मीद जतायी कि आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इस गेंद से छेड़छाड़ वाले मुद्दे को भूलकर आगे बढ़ेंगे.

अश्विन ने ट्वीट किया, ‘‘दुनिया सिर्फ आपको रोते हुए देखना चाहती है, एक बार आप रो दिये तो वे संतुष्ट हो जाते हैं और फिर खुश रहते हैं. हमदर्दी केवल शब्द ही नहीं है, अब भी लोगों में यह सहानुभूति है. भगवान स्टीव स्मिथ और बैनक्रोफ्ट को इससे बाहर निकलने की ताकत दे.’’

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘और डेविड वॉर्नर को भी इससे बाहर निकलने के लिये ताकत की जरूरत होगी, उम्मीद करता हूं कि उनका खिलाड़ी संघ उन्हें यह समर्थन मुहैया करायेगा.’’

अब तक का अपडेट:
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट में रणनीति के तहत स्मिथ, वॉर्नर और बॅनक्रॉफ्ट ने गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाया गया. जिसके बाद आईसीसी ने स्मिथ पर एक मैच का बैन और 100% फीस काटी थी. जबकि बैनक्रॉफ्ट पर 75% मैच फीस काटी गई थी.

इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा फैसला लेते हुए स्मिथ और वॉर्नर को 12-12 महीने के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से बैन कर दिया. जबकि बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगा. इस सुनवाई में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोच डैरेन लिहमन को क्लीनचिट दी थी. इस सज़ा के एलान के बाद स्मिथ, वॉर्नर और बैनक्रॉफ्ट दौरा बीच में छोड़ वापस अपने वतर लौट आए. जहां पर आकर स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट ने प्रेस कॉंफ्रेस की. इस कॉंफ्रेंस में स्टीव स्मिथ फूट-फूटकर रोने लगे और क्रिकेट फैंस से माफी भी मांगी.

इसके बाद कोच डैरेन लिहमन ने भी दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी टेस्ट सीरीज़ के बाद संन्यास का एलान कर दिया.