काउंटी क्रिकेट में आर अश्विन ने लगाया पहला अर्धशतक
ABP News Bureau
Updated at:
27 Sep 2017 02:15 PM (IST)
NEXT
PREV
वॉर्सेस्टर: रविचंद्रन अश्विन ने काउंटी क्रिकेट के दूसरे डिविजन के मैच में वूस्टरशायर की तरफ से खेलते हुये आज यहां अपना पहला अर्धशतक डरहम के खिलाफ लगाया.
अश्विन 130 गेंद में 82 रन बना कर टीम की तरफ से सर्वोच्च स्कोरर रहे. अश्विन की पारी के दम पर वूस्टरशायर की टीम 90.2 ओवर 335 रन पर सिमट गयी. टीम की ओर से जो क्लार्क (65) और ईड बर्नार्ड (75) ने भी अर्धशतक लगाया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा आधिकारिक तौर पर ‘विश्राम’ दिये गये अश्विन का काउंटी में यह चौथा मैच है.
उन्होंने इससे पहले तीन मैचों में 13 विकेट झटके है जिसमें ग्लूस्टरशायर के खिलाफ पांच विकेट भी शामिल है.
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
वॉर्सेस्टर: रविचंद्रन अश्विन ने काउंटी क्रिकेट के दूसरे डिविजन के मैच में वूस्टरशायर की तरफ से खेलते हुये आज यहां अपना पहला अर्धशतक डरहम के खिलाफ लगाया.
अश्विन 130 गेंद में 82 रन बना कर टीम की तरफ से सर्वोच्च स्कोरर रहे. अश्विन की पारी के दम पर वूस्टरशायर की टीम 90.2 ओवर 335 रन पर सिमट गयी. टीम की ओर से जो क्लार्क (65) और ईड बर्नार्ड (75) ने भी अर्धशतक लगाया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा आधिकारिक तौर पर ‘विश्राम’ दिये गये अश्विन का काउंटी में यह चौथा मैच है.
उन्होंने इससे पहले तीन मैचों में 13 विकेट झटके है जिसमें ग्लूस्टरशायर के खिलाफ पांच विकेट भी शामिल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -